परीक्षा के बदले पैटर्न के हिसाब से करें तैयारीभारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) ने इस वर्ष से ग्रेड-बी ऑफिसर्स की भर्ती के लिए होनेवाली अपनी परीक्षा के पैटर्न में कुछ बदलाव किया है़ नये पैटर्न के तहत लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी़ इसके बाद पर्सनल इंटरव्यू होगा़ पहले चरण की परीक्षा पिछले वर्षों की ही तरह ऑनलाइन होगी़ इसमें मल्टीपल च्वाइस प्रश्न पूछे जायेंगे़ दूसरे चरण में डिस्क्रिप्टिव और सब्जेक्टिव सवाल रहेंगे़ इनके जवाब कंप्यूटर पर टाइप करके देने होंगे़ पहले चरण में 200 और दूसरे चरण में 300 अंक की परीक्षा होगी़ दूसरे चरण में तीन प्रश्नपत्र होंगे़ इंगलिश लैंग्वेज तथा इकोनॉमिक एंड सोशल इश्यूज के पेपर सभी के लिए अनिवार्य होंगे, जबकि तीसरे पेपर में फाइनेंस एंड मैनेजमेंट, इकोनॉमिक्स तथा स्टैटिस्टिक्स में कोई एक सब्जेक्ट चुन सकेंगे़ तीनों पेपर 100-100 अंक के होंगे़ इन्हें हल करने के लिए 4.30 घंटे दिये जाएंगे़ ………………………….. दूसरे चरण की परीक्षा की तैयारीआरबीआइ ऑफिसर ग्रेड-बी एग्जाम का दूसरा चरण पहले चरण के मुकाबले थोड़ा जटिल है़ इसमें सब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछे जायेंगे. इसलिए उम्मीदवार के पास विषय की गहरायी से ज्ञान होना जरूरी होगा़ तीसरे पेपर का विषय चुनना उम्मीदवार के हाथ में है, लेकिन इसे क्लियर करना भी कोई बहुत आसान नहीं होगा़ इसलिए तीनों पेपर्स के लिए तैयारी करना जरूरी है़ दूसरे चरण के लिए कुछ विषयवार टिप्स हैं, जो उम्मीदवारों को तैयारी में मदद कर सकते हैं.इंगलिश लैंग्वेज : इंगलिश लैंग्वेज पेपर में उम्मीदवार की लिखने और पढ़ने की स्किल को परखा जायेगा़ साथ ही ग्रामर नॉलेज की भी जांच होगी. उम्मीदवार को वाक्य निर्माण अच्छी तरह से आना चाहिए़ इसके लिए भाषा की बेसिक्स पर ध्यान देना होगा़ उम्मीदवार को चाहिए कि वह ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध सामग्री में से नियमित रूप से पढ़ने और लिखने की आदत डालें. उसे स्थानीय और ग्लोबल मुद्दों पर निबंध खने का अभ्यास करना चाहिए. इकोनॉमिक एंड सोशल इश्यूज : देश और इसके पड़ोस का आर्थिक और सामाजिक परिदृश्य ही इस पेपर का केंद्र बिंदु है़ इसमें सामाजिक मानकों और शहरीकरण, पलायन, लैंगिक मुद्दों, सामाजिक आंदोलन, मानवाधिकार, भारत में सामाजिक तथा स्वास्थ्यगत परिस्थिति आदि से जुड़े विषयों के प्रश्न पूछे जायेंगे़ इसके अलावा इसमें आर्थिक नीतियों, सुधारों, प्लानिंग, ग्लोबलाइजेशन, मौद्रिक नीति आदि भी शामिल रहेंगे़ इन मुद्दों और विषयों को तभी बेहतर तैयार किया जा सकता है, जब आप अच्छी किताबें, अखबार, मैग्जीन, जर्नल, वेबसाइट, ब्लॉग आदि पढ़ते रहें. इस पेपर के लिए तैयारी करने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि रोज इसके टॉपिक्स का अध्ययन करते रहें और महत्वपूर्ण विषयों की सूची बना लें. फाइनेंस एंड मैनेजमेंट, इकोनॉमिक्स : जिन उम्मीदवारों ने हायर सेकेंडरी या ग्रेजुएशन स्तर पर कॉमर्स पढ़ा है, उन्हें इस पेपर की तैयारी में काफी आसानी होगी़ आप इन तीनों में से जो भी विषय चुनें, उसकी बेसिक्स अच्छी तरह पढ़ लें. प्रतियोगी परीक्षाओं से संत किताबें, गाइड, ऑनलाइन जर्नल, वेबसाइट आदि पढ़ते रहें. साथ ही देश की वित्तीय एवं आर्थिक गतिविधियों पर निरंतर निगाह रखना लाभप्रद रहेगा़ इन तीनों में से एक विषय का चुनाव भी बहुत सोच-समझकर करें. वही विषय चुनें, जिसमें आपकी रुचि हो और जिसमें आप मजबूत हों. इससे आप इस पेपर पर अतिरिक्त मेहनत करने से बच जायेंगे़
BREAKING NEWS
परीक्षा के बदले पैटर्न के हिसाब से करें तैयारी
परीक्षा के बदले पैटर्न के हिसाब से करें तैयारीभारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) ने इस वर्ष से ग्रेड-बी ऑफिसर्स की भर्ती के लिए होनेवाली अपनी परीक्षा के पैटर्न में कुछ बदलाव किया है़ नये पैटर्न के तहत लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी़ इसके बाद पर्सनल इंटरव्यू होगा़ पहले चरण की परीक्षा पिछले वर्षों की ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement