नगर निगम के प्रयास की होनी चाहिए सराहनाछठ महापर्व को लेकर शहर भर में बनाये गये थे कई अस्थायी घाट150 टैंकरों से अस्थायी घाटों तक पहुंचाया गया पानी400 से अधिक सफाई कर्मियों ने घाट के पहुंच पथों को किया जगमगवरीय संवाददाता, रांचीआस्था का पर्व छठ को लेकर रांची नगर निगम ने शहर के 90 घाटों को जगमग कर छठ व्रतियों को काफी सुविधाएं प्रदान की. नगर निगम के इस प्रयास की सराहना होनी चाहिए. यह काम दुर्गा पूजा के बाद से ही शुरू कर दिया गया था. शहर के छठ घाटों, नदी तटों की साफ-सफाई की गयी और शहर के ओपेन ड्रेन में ब्लीचिंग पाउडर और अन्य का छिड़काव भी किया गया. निगम कर्मियों ने तालाब की गंदगियों को न सिर्फ साफ कर उसे छठ व्रतियों के लिए पूजा के योग्य बनाया, बल्कि कूड़े-कचरे के अंबार को शहर से दूर पहुंचाने में अपनी महती भूमिका भी निभायी. 400 से अधिक सफाई कर्मियों ने सभी सड़कों को लगातार साफ किया. पहले अर्घ्य के एक घंटे पहले तक निगम के ट्रैक्टरों से गंदगी हटायी गयी. 150 टैंकरों से अस्थायी तालाबों तक पहुंचाया गया पानीशहर के कई हिस्सों में 15 से अधिक अस्थायी तालाब तक 150 टैंकरों से नगर निगम ने ही पानी पहुंचाया. इन तालाबों में सैकड़ों छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य और उदीयमान भुवन भास्कर को अर्घ्य दिया. छठ घाटों में निर्बाध बिजली की आपूर्ति भी बहाल की गयी, ताकि किसी को कई तकलीफ न हो. रांची नगर निगम को वर्ष भर हम सिर्फ गालियां ही देते हैं, पर छठ महापर्व के चार दिनों में जिस मुस्तैदी से कर्मियों ने अपने कार्यों को अंजाम दिया, उस जज्बात को तवज्जो देने की आवश्यकता है. हम खुद ही करते हैं नदी, तालाबों को गंदाहम शहरवासी ही नदी, शहर के तालाब, नदी तटों, नालियों को गंदा करते हैं. सभी घरों का गंदा पानी नदियों, तालाबों अन्य जगहों तक पहुंचता है. सालों भर हम इन संसाधनों को गंदा करते हैं और नगर निगम पर उसे साफ नहीं करने का आरोप लगाते हैं. यह हमारी भी जिम्मेवारी है कि हम कूड़ा और अन्य गंदे सामानों को तालाबों, नदियों और नालों में न फेंकें.
BREAKING NEWS
नगर निगम के प्रयास की होनी चाहिए सराहना
नगर निगम के प्रयास की होनी चाहिए सराहनाछठ महापर्व को लेकर शहर भर में बनाये गये थे कई अस्थायी घाट150 टैंकरों से अस्थायी घाटों तक पहुंचाया गया पानी400 से अधिक सफाई कर्मियों ने घाट के पहुंच पथों को किया जगमगवरीय संवाददाता, रांचीआस्था का पर्व छठ को लेकर रांची नगर निगम ने शहर के 90 घाटों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement