रांची : इस वित्तीय वर्ष में अब तक एक भी नये इंदिरा आवास पर काम शुरू नहीं हो सका है. वित्तीय वर्ष समाप्ति में मात्र चार माह बचे है़ं इस वित्तीय वर्ष 49701 इंदिरा आवास निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. नये आवासों के लिए केंद्र से राशि भी स्वीकृत हो गयी है. हर जिलों के लिए लक्ष्य भी तय कर दिया गया है. जिलों ने भी प्रखंडों के लिए आवासों की संख्या निर्धारित कर दिया है.
प्रखंड कार्यालय दौड़ रहे हैं लोग : इंदिरा आवास के लिए गांव/देहात से लोग रोज प्रखंड कार्यालय पहुंच रहे हैं. मुखिया का भी चक्कर लगा रहे हैं. जिनके पास आवास नहीं है, वे इंदिरा आवास का लाभुक बनने के लिए दौड़ लगा रहे हैं. लोगों का कहना है कि अभी तक पुराने आवासों पर ही काम चल रहा है. नये आवास एक भी नहीं बन रहे हैं.
बढ़ जायेगा और बैकलॉग : अगर नये आवासों का काम तत्काल शुरू नहीं हुआ तो बैकलॉग और बढ़ जायेगा. पहले से ही बड़ी संख्या में इंदिरा आवास का काम पेंडिंग है. जिलों में पेंडिंग आवासों को पूरा कराया जा रहा है, पर नये आवासों पर काम नहीं हो रहा है. ऐसे में पुराने आवासों को पूरा करने में ही चालू वित्तीय वर्ष समाप्त हो जायेगा. फिर नये आवासों पर काम शुरू कराने से पेंडिंग आवासों की संख्या और बढ़ जायेगी. जिलों के अफसरों का कहना है कि अगर नये आवासों का काम भी शुरू हो जाता, तो नया-पुराना सारा काम एक साथ होता और पेंडिंग संख्या कम होती.