छठ घाटों की सुरक्षा में तैनात होंगे 600 जवान और 31 मजिस्ट्रेट सभी थाना प्रभारियों को गश्ती पर रहने का निर्देश लाइफ रिपोर्टर @ रांची राजधानी में छठ पूजा के दौरान सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली गयी है. विभिन्न छठ घाटों पर पुलिस के 600 जवान और 31 मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. आदेश जारी कर दिया गया है. पुलिस के जवानों और मजिस्ट्रेट की तैनाती 17 नवंबर को दिन के दो बजे से होगी. इसके बाद 18 नवंबर की रात दो बजे सभी को छठ घाटों पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. डीसी और एसएसपी ने यह निर्देश दिया है कि छठ घाटों पर बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ती है. श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. किसी प्रकार की घटना होने पर वरीय पदाधिकारियों को तत्काल सूचना दें और आवश्यक कार्रवाई हो. एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को विशेष रूप से गश्ती करने का निर्देश दिया है. सुरक्षा की दृष्टि से छठ घाटों को आठ जोन में बांटा गया है. एनडीआरएफ की टीम भी रहेगी तैनात छठ घाटों में पूजा-अर्चना के दौरान कोई घटना न हो. घटना होने पर तुरंत राहत कार्य पहुंचाया जा सकें. इसके लिए इस बार एनडीआरएफ की टीम भी तैनात रहेगी. इसके अलावा छठ घाटों पर पुलिस के वैसे जवानों को तैनात करने का निर्णय लिया लिया गया है, जिन्हें तैरना आता हो, ताकि छठ तालाब में कोई दुर्घटना न हो.
BREAKING NEWS
छठ घाटों की सुरक्षा में तैनात होंगे 600 जवान और 31 मजस्ट्रिेट
छठ घाटों की सुरक्षा में तैनात होंगे 600 जवान और 31 मजिस्ट्रेट सभी थाना प्रभारियों को गश्ती पर रहने का निर्देश लाइफ रिपोर्टर @ रांची राजधानी में छठ पूजा के दौरान सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली गयी है. विभिन्न छठ घाटों पर पुलिस के 600 जवान और 31 मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. आदेश जारी कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement