रांची: महापर्व छठ को लेकर राजधानी के नदी-डैम, तालाब, जलाशय संवर गये हैं. डैम और तालाबों में सफाई का काम लगभग पूरा हो गया है. छठ व्रतियों के परिजनों ने गुरुवार को घाटों की लिपाई-पोताई की. राजधानी में मुख्य रूप से स्वर्णरेखा नदी, जुमार नदी, पोटपोटो नदी, कांके डैम, हटिया डैम, रुक्का डैम, जगन्नाथपुर तालाब, बटन तालाब, हटनिया तालाब, बड़ा तालाब, जेल तालाब, लाइन टैंक तालाब सहित अन्य छोटे-बड़े तालाबों में शुक्रवार को लाखों श्रद्धालु व छठव्रती अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अघ्र्य देंगे.
एचइसी आवासीय परिसर में हटिया डैम सहित अन्य तालाबों में छठ पूजा होगी. सिर्फ शहीद मैदान में 50 हजार से अधिक छठव्रती अघ्र्य देंगे. मत्स्य विभाग की ओर से सभी तालाबों में करीब 150 सोलर लाइट लगायी गयी है. सड़कों पर वेपर और हैलोजन लाइट लगायी जा रही है. यंग ब्वॉयज क्लब सेक्टर तीन की ओर से पिछले दो दशक से शहीद मैदान में छठ व्रतियों की सुविधा के लिए शिविर लगाया जाता है. क्लब के सदस्य मन्नू सिंह ने बताया कि क्लब की ओर से छठ व्रतियों को आम का दतुवन, हवन सामग्री, अघ्र्य का दूध, कपूर, अगरबत्ती, आम की लकड़ी, चाय का वितरण किया जायेगा.
हटिया डैम में की गयी बैरिकेडिंग
हटिया डैम में इस वर्ष अधिक पानी होने के कारण घाट से 10 मीटर की दूरी पर रिबन से बेरिकेडिंग की गयी है. वहीं डैम में छह गोताखोर टयूब के साथ तैयार रहेंगे. इसके आलावा चार नाव पर भी मछुवारे जल में भ्रमण करते नजर आयेंगे. डैम पर जानेवाले रास्तों पर लाइट की व्यवस्था की गयी. छठ पूजा समिति धुर्वा द्वारा छठ व्रतियों के लिए पूजन सामग्री, दूध, चाय आदि की व्यवस्था की गयी है.