चाईबासा: पेरिस में शुक्रवार को हुए आतंकवादी हमले की द्वारकापीठधीश्वर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने निंदा की. आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता. लोगों की जिंदगी उनके लिए कोई मायने नहीं रखता.
शनिवार को पिल्लई हॉल में शंकराचार्य के प्रवचन का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में शंकराचार्य के कई भक्त आये थे. दीपावली में कालरात्री एवं महारात्री के पूजन का महत्व बताया. लक्ष्मीजी के पूजन से घर में होने वाली बरकत के विषय में चर्चा की. देर रात तक प्रवचन चलता रहा और भक्तों की भीड़ जमी रही.
शंकराचार्य चाईबासा से शाम पांच बजे जमशेदपुर के लिए रवाना हुए. वहां से कोलकता जायेंगे, जहां दो दिनों का कार्यक्रम है. उसके उपरांत दिल्ली फिर अहमदाबाद और अंत में कच्छ के लिए निकलेंगे.