बाल-बाल बची टाटा-बादामपहाड़ पैसेंजर – चालक की सूझबूझ से दुर्घटनाग्रस्त होने से बची ट्रेन- आरपीएफ ने ट्रैक में फंसे टैंकर को हटवाया- टैंकर जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार किया- देर शाम तक टैंकर मालिक के खिलाफ प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी- आंमलाझोरी अौर गुरमासैनी के बीच रेल फाटक पर हुई घटना- सवा घंटे लेट हुई ट्रेनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरचालक की सूझबूझ के कारण रविवार को टाटा-बादाम पहाड़ पैसेंजर (58101) दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. सुबह 8.40 बजे आंमलाझोरी अौर गुरमासैनी के बीच रेल किमी 307 के समीप मानवरहित फाटक पर एक तेल टैंकर (एपी 16टीटी-1511) ट्रैक के बीचो-बीच फंस गयी. इसी दौरान टाटा-बादामपहाड़ पैसेंजर ट्रैक पर आ रही थी. चालक ने दूर से ट्रैक पर खड़े टैंकर देख ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी. ट्रेन चालक एन वारिश सीआर पॉल ने कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी. जेसीबी मंगाकर तेल टैंकर को ट्रैक से हटाया गया. इस कारण ट्रेन सवा घंटे लेट हुई. टाटा आरपीएफ की टीम ने तेल टैंकर जब्त कर टैंकर चालक को गिरफ्तार किया है.टैंकर मालिक पर होगी प्राथमिकीतेल टैंकर मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. रेल नियमों के मुताबिक रेलवे को हुए नुकसान की भरपाई के लिए जुर्माना वसूला जायेगा.डीआरएम ने दिये जांच के आदेशडीआरएम राजेंद्र प्रसाद ने घटना के जांच के आदेश दिये हैं. सीनियर डीसीएम सत्यम प्रकाश ने बताया कि इस तरह की घटना को गंभीरता से लेना चाहिए, ताकि दोबारा एेसी घटना न हो.
BREAKING NEWS
बाल-बाल बची टाटा-बादामपहाड़ पैसेंजर
बाल-बाल बची टाटा-बादामपहाड़ पैसेंजर – चालक की सूझबूझ से दुर्घटनाग्रस्त होने से बची ट्रेन- आरपीएफ ने ट्रैक में फंसे टैंकर को हटवाया- टैंकर जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार किया- देर शाम तक टैंकर मालिक के खिलाफ प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी- आंमलाझोरी अौर गुरमासैनी के बीच रेल फाटक पर हुई घटना- सवा घंटे लेट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement