शहर के स्कूलों में नामांकन प्रक्रिया शुरू संत माइकल नर्सरी स्कूल : प्रेप और नर्सरी में नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म उपलब्ब्ध है़ 800 रुपये नकद जमा कर स्कूल काउंटर से फॉर्म लिया जा सकता है़मनन विद्या : यहां केजी से कक्षा सातवीं तक में नामांकन के लिए फॉर्म मिल रहा है़ स्कूल काउंटर से सुबह 9 बजे से तीन बजे तक पांच सौ रुपये शुल्क जमा कर आवेदन ले सकते हैं़ ब्रिजफाेर्ड स्कूल : यहां क्लास प्री नर्सरी, नर्सरी, केजी व क्लास वन के लिए आवेदन फाॅर्म मिल रहा है़ 16 नवंबर तक आवेदन मिलेगा़ कैंब्रियन पब्लिक स्कूल : यहां कक्षा प्री नर्सरी से छह के लिए नामांकन फॉर्म दो नवंबर से मिल रहा है़ 500 रुपये नकद जमा कर स्कूल काउंटर से फॉर्म सुबह 8़ 30 बजे से 12 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है़ प्रेप, प्री नर्सरी व नर्सरी में डायरेक्ट नामांकन हो सकता है़ स्कूल की वेबसाइट से भी आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं़ आदर्श विद्या मंदिर : यहां कक्षा प्री-नर्सरी से एक तक मेें नामांकन के लिए आवेदन वितरण शुरू हो गया है़ फॉर्म स्कूल कार्यालय से सुबह नौ से एक बजे तक प्राप्त किया जा सकता है़ चिरंजीवी स्कूल : चिरंजीवी स्कूल मोरहाबादी में बेबी प्री नर्सरी व नर्सरी कक्षा तक में नामांकन के लिए फॉर्म मिल रहा है़ फॉर्म स्कूल कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं़ संत फ्रांसिस स्कूल : संत फ्रांसिस स्कूल बनहौरा मेंकेजी व नर्सरी में नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म मिल रहा है़ 30 नवंबर तक आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं़ स्कूल कार्यालय से सुबह नौ बजे से 12 बजे तक आवेदन प्राप्त कर सकते हैं. लेडी केसी राय स्कूल : यहां कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा सात तक में नामांकन के लिए फॉर्म मिलने लगे हैं. फॉर्म की कीमत 300 रुपये है़ इसे स्कूल काउंटर से प्राप्त किया जा सकता है़संत मथायस स्कूल : कक्षा नर्सरी से नौ तक में नामांकन के लिए फाॅर्म वितरण जारी है़ स्कूल काउंटर से सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक अावेदन पत्र प्राप्त किये जा सकते हैं.साईंं इंटरनेशनल स्कूल : यहां कक्षा नौ तक में नामांकन के लिए फॉर्म मिल रहा है़ बीआइटी व करमटोली ब्रांच में नामांकन होगा़ जीएंडएच स्कूल : नर्सरी से कक्षा आठवीं तक में नामांकन के लिए फाॅर्म प्राप्त किया जा सकता है़ शुल्क तीन सौ रुपये है़ फॉर्म सुबह आठ बजे से एक बजे तक मिल रहा है़ डीएवी आलोक : यहां प्री नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी से कक्षा नौ तक में नामांकन के लिए आवेदन पत्र मिलने लगे हैं. आवेदन पत्र सुबह 8़ 30 बजे से शाम चार बजे तक प्राप्त कर सकते हैं़ इसे स्कूल की वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है़ गोविंदराम कटारूका स्कूल : यहां कक्षा प्री नर्सरी से नौवीं तक के लिए आवेदन फाॅर्म मिल रहा है़ फॉर्म स्कूल काउंटर से सुबह सात बजे से दो बजे तक प्राप्त किया जा सकता है़ लोयोला काॅन्वेंट स्कूल : यहां क्लास नर्सरी से सातवीं तक के लिए नामांकन फॉर्म मिलने लगे हैं. फॉर्म स्कूल काउंटर से सुबह नौ बजे से एक बजे तक प्राप्त किया जा सकता है़ आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के लिए 600 रुपये देने होंगे़ गुरुनानक स्कूल : यहां क्लास नर्सरी से क्लास तीन तक के लिए नामांकन फॉर्म मिलने लगे हैं. आवेदन फॉर्म सुबह नौ बजे से एक बजे तक स्कूल काउंटर से प्राप्त किये जा सकते हैं. इसके अलावा स्कूल की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड भी किये जा सकते हैं.
BREAKING NEWS
शहर के स्कूलों में नामांकन प्रक्रिया शुरू
शहर के स्कूलों में नामांकन प्रक्रिया शुरू संत माइकल नर्सरी स्कूल : प्रेप और नर्सरी में नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म उपलब्ब्ध है़ 800 रुपये नकद जमा कर स्कूल काउंटर से फॉर्म लिया जा सकता है़मनन विद्या : यहां केजी से कक्षा सातवीं तक में नामांकन के लिए फॉर्म मिल रहा है़ स्कूल काउंटर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement