ग्लेज का 12वां स्थापना दिवस मनाहेल्थ व न्यूट्रिशन रेंज के नये प्रोडक्ट्स की लांचिंगरांची : ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का 12 वां स्थापना दिवस शुक्रवार को जवाहरलाल नेहरू सभागार में मनाया गया. मौके पर भोजपुरी गायक पवन सिंह, हास्य कलाकार मोहन आंनद और कलाकार अभिजीत और पीकू, कोलकता के डांस ग्रुप ने फिल्मी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया. इससे पहले गैलवे ब्रांड के प्रोडक्ट रेंज की शृंखला को विस्तार देते हुए झारखंड के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह तथा ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सरबजीत सिंह ने हेल्थ और न्यूट्रिशन रेेंज के कुछ खास और नये प्रोडक्ट्स लांच किये. इसमें गैलविटा मल्टी न्यूट्रिशनल पाउडर, लीन फिट्स प्रोटीन ड्रिंक मिक्स, सोयवे प्रोटीन पाउडर और स्पिरूलिना टैबलेट्स शामिल हैं. निदेशक सरबजीत सिंह ने ईमानदारी, मेहनत और लगन से काम करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एक अग्रणी नाम है और यह गैलवे ब्रांड के तहत पर्सनल केयर, होम केयर, एग्रीकल्चर इत्यादि रेंज के बहु उपयोगी और उच्च स्तरीय प्रोडक्ट्स का व्यवसाय करता है. सीएसआर के तहत कंपनी डिजिटालया के नाम से मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण और सेल्फ इंपावरमेंट नामक अति लोकप्रिय और उपयोगी कार्यक्रमों का संचालन भी कराती है. कंपनी के इस प्रकार के कार्य गैलवे फाउंडेशन द्वारा पूरे देश में चलाये जा रहे हैं. इस अवसर पर ग्लेज के वरिष्ठ अधिकारी कुश कुमार के अलावा कंपनी के सिंडिकेट के उच्च अधिकारी जनार्दन प्रसाद गुप्ता, राजू सिंह, संजीत यादव, मुद्रिका गोप उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन आलोक कुमार ने किया.
ग्लेज का 12वां स्थापना दिवस मना
ग्लेज का 12वां स्थापना दिवस मनाहेल्थ व न्यूट्रिशन रेंज के नये प्रोडक्ट्स की लांचिंगरांची : ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का 12 वां स्थापना दिवस शुक्रवार को जवाहरलाल नेहरू सभागार में मनाया गया. मौके पर भोजपुरी गायक पवन सिंह, हास्य कलाकार मोहन आंनद और कलाकार अभिजीत और पीकू, कोलकता के डांस ग्रुप ने फिल्मी गीतों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement