बागियाें की हत्या की योजना बना रहा था उग्रवादी अरुणफोटो सुनील गुप्ता की संवाददाता, रांची बुढ़मू के ठाकुरगांव से पकड़ा गया पीएलएफआइ का एरिया कमांडर अरुण यादव संगठन के बागियों की हत्या की साजिश रच रहा था. पुलिस की पूछताछ में अरुण ने संगठन की गतिविधि की कई अहम जानकारी दी है. ज्ञात हो कि रांची पुलिस ने उसे ठाकुरगांव से देसी पिस्तौल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है़ अरुण यादव ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह लेवी नहीं देनेवालों की भी हत्या करनेवाला था, लेकिन वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. शुक्रवार को एसएसपी प्रभात कुमार ने उसे मीडिया के समक्ष पेश किया और कई जानकारी दी. इस दौरान ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा व सिटी एसपी जया राय भी उपस्थित थे़ एसएसपी के अनुसार उग्रवादी अरुण लेवी वसूलने और जुआ के हर अड्डे से पांच-पांच हजार रुपये वसूलने की योजना बना रहा था. उसने वर्ष 2013 में चान्हो के मुखिया भोला उरांव की भी हत्या की थी. उस हत्या के मामले में वह वर्ष 2014 में जेल गया था. इसी वर्ष जुलाई में वह जेल से निकला था. एसएसपी के अनुसार इससे पूर्व भी वह डकैती, लूट सहित अन्य मामले में जेल जा चुका है़ उस क्षेत्र का पूर्व एरिया कमांडर सुल्तानजी उर्फ कृष्णा यादव उसका भाई है. उसके जेल जाने के बाद अरुण यादव एरिया कमांडर बन कर लेवी वसूलने लगा था. एसएसपी के अनुसार अरुण ने बताया कि उसने सिमडेगा में संगठन में आने के बाद ट्रेनिंग भी ली थी़ उसकी गिरफ्तारी में बुढ़मू थाना प्रभारी केएस आनंद, पुलिसकर्मी मंगलदेव टोप्पो, चुन्नू किक्कू व व विपिन उरांव शामिल थे़
BREAKING NEWS
बागियों की हत्या की योजना बना रहा था उग्रवादी अरुण
बागियाें की हत्या की योजना बना रहा था उग्रवादी अरुणफोटो सुनील गुप्ता की संवाददाता, रांची बुढ़मू के ठाकुरगांव से पकड़ा गया पीएलएफआइ का एरिया कमांडर अरुण यादव संगठन के बागियों की हत्या की साजिश रच रहा था. पुलिस की पूछताछ में अरुण ने संगठन की गतिविधि की कई अहम जानकारी दी है. ज्ञात हो कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement