नहीं मिली थानेदार की रिवाल्वर व 35 गोलियां संवाददाता, रांची नरकोपी ओपी के पूर्व थानेदार रणविजय की रिवाल्वर व 35 कारतूस अब तक नहीं मिली है. बेड़ो डीएसपी के नेतृत्व में रिवाल्वर की खोज के लिए टीम का गठन किया गया था, लेकिन एक सप्ताह बाद भी कुछ पता नहीं चला. ज्ञात हो कि गत चार नवंबर को थानेदार की रिवाल्वर व 35 गोलियां बैरक से चोरी हो गयी थी. घटना के बाद थानेदार ने चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उससे मारपीट भी की थी़ बाद में दो होमगार्ड पर भी आरोप लगाया था और मारपीट की थी. इससे क्षुब्ध होकर पुलिस मेंस एसोसिएशन व होमगार्ड एसोसिएशन ने थाने का घेराव भी किया था़ उनका कहना था कि थानेदार अपनी गलती छिपाने के लिए अधीनस्थ लोगों को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. थानेदार से बेड़ो डीएसपी ने जब पूछताछ की, तो उन्होंने बताया था कि उन्होंने रिवाल्वर व 35 गोली बैरक में एक बक्से में रखा था. किसी ने वहां से रिवाल्वर व गोली निकाल ली़ इधर, इस लापरवाही के आरोप में ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने थानेदार को निलंबित करने की अनुशंसा की थी़ कोट::::::::’ रिवाल्वर व 35 गोलियों की तलाश जारी है़ किसी व्यक्ति की संलिप्तता अब तक सामने नहीं आयी है, लेकिन इसका परिणाम सामने आयेगा़ ‘ राजकुमार लकड़ा, ग्रामीण एसपी
BREAKING NEWS
नहीं मिली थानेदार की रिवाल्वर व 35 गोलियां
नहीं मिली थानेदार की रिवाल्वर व 35 गोलियां संवाददाता, रांची नरकोपी ओपी के पूर्व थानेदार रणविजय की रिवाल्वर व 35 कारतूस अब तक नहीं मिली है. बेड़ो डीएसपी के नेतृत्व में रिवाल्वर की खोज के लिए टीम का गठन किया गया था, लेकिन एक सप्ताह बाद भी कुछ पता नहीं चला. ज्ञात हो कि गत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement