रांची : रांची के श्रेष्ठ रंगोली बनानेवालों को पुरस्कृत करने के लिए प्रभात खबर ने रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया है. इस दीपावली पर अपने घर में बनायी रंगोली पर प्रभात खबर की तरफ से पुरस्कार जीतने का मौका दिया गया है. चयनित रंगोली बनानेवाले का नाम और रंगोली के साथ खींची गयी तसवीर प्रभात खबर में प्रकाशित भी की जायेगी.
कैसे भेजें तसवीर
इसके लिए आपको अपने घर में बनी रंगोली के साथ अपनी तसवीर खींच कर अपना नाम, पता और फोन नंबर के साथ ई-मेल करना होगा. ई-मेल brand@prabhatkhabar.in पर भेजना है. तसवीर भेजने की अंतिम तिथि 12 नवंबर 2015, सुबह 10 बजे तक है. इसके बाद भेजी गयी तसवीर को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा.