रांची: नयी दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवंबर से 27 नवंबर तक आयोजित होने वाले इंटरनेशनल ट्रेड फेयर(आइआइटीएफ) में झारखंड पैवेलियन भी होगा. उद्योग विभाग द्वारा मेले में शामिल होने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. झारखंड को 600 वर्ग मीटर जगह मिली है. यहां स्टॉल बनाने के लिए माधो एंड संस को काम दिया गया है. करीब 30 लाख की लागत से झारखंड पैवेलियन का निर्माण होगा.
पैवेलियन में झारखंड में स्थित टाटा स्टील, जेएसपीएल, सेल, आधुनिक, एचइसी जैसी कंपनियां भी शामिल होंगी. साथ ही कृषि विभाग, ऊर्जा विभाग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी, सूचना तकनीक, पीआरडी, खादी बोर्ड, झारक्राफ्ट व खान विभाग के स्टॉल भी लगेंगे. साथ ही राज्य के विभिन्न हैंडक्राफ्ट की प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी. मेले का थीम है समेकित विकास. इसी तर्ज पर झारखंड पैवेलियन का निर्माण किया जा रहा है. इसमें झारखंड के विकास को दर्शाया जायेगा. झारखंड के विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगेगी.
केंद्रीय विवि में तीन सेल का गठन : रांची : केंद्रीय विवि, झारखंड में तीन सेल का गठन किया गया है. इनमें वीमेंस सेल, ओबीसी सेल व एसटी/एससी सेल शामिल हैं. वीमेंस सेल की अध्यक्ष डॉ ज्योति बरुआ को बनाया गया है. इस सेल में कुल आठ सदस्य होंगे, जिनमें पांच महिला और दो पुरुष तथा एक झारखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रहेंगी. इसी प्रकार विवि में ओबीसी सेल का गठन किया गया है. इसके अध्यक्ष डॉ देवव्रत सिंह बनाये गये हैं. इस सेल में कुल पांच सदस्य होंगे. एसटी/एससी सेल के अध्यक्ष डा डीएन हरित बनाये गये हैं. इस सेल में भी कुल पांच सदस्य होंगे.