बेड़ो: बेड़ो पुलिस ने झारखंड फ्रीडम आर्मी के दो सदस्यों को बेड़ो बाजार जामटोली मोड़ के समीप से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में रंजीत लकड़ा व रोहित तिर्की शामिल हैं.
रंजीत नगड़ी के ऊपरदाहा, जबकि रोहित बेड़ो के कुदारखो का रहने वाला बताया जाता है. इस आशय की जानकारी डीएसपी ख्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बेड़ो थाना में संवाददाता सम्मेलन में दी. डीएसपी के अनुसार, गिरफ्तार दोनों युवक झारखंड फ्रीडम आर्मी नामक संगठन के सदस्य हैं, जो लेवी वसूलने का काम करते थे. उन्होंने बताया कि वरीय पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली थी कि संगठन के दो सदस्य जामटोली में हैं. इसी सूचना पर तत्काल एक टीम बनायी गयी.
टीम में उनके (डीएसपी) अलावा पुलिस निरीक्षक गरीबन पासवान, थाना प्रभारी सुधीर कुमार चौधरी, थाना प्रभारी नगड़ी जगन्नाथ उरांव व सशस्त्र बल शामिल किये गये.
टीम के सदस्यों ने जामटोली के समीप से इन्हें धर दबोचा. तलाशी क्रम में रोहित तिर्की के पास से एक देसी पिस्तौल, 315 बोर की दो गोली, एक मोबाइल फोन, जबकि रंजीत लकड़ा के पास से 315 बोर की दो गोली, झारखंड फ्रीडम आर्मी के नाम का चार लेटर पैड बरामद हुआ. पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया.