रेल एफडीआई बिहार में मढौरा, मधेपुरा इंजन कारखानों के ठेके क्रमश:जीई, अल्सतॉम को नयी दिल्ली. रेलवे ने प्रतिस्पर्धी बोली के आधार पर बिहार में मढ़ौरा में डीजल लोकोमोटिव इंजन और मधेपुरा में इलेक्ट्रिक इंजन कारखाने लगाने के अनुबंध क्रमश: वैश्विक कंपनी जीइ तथा अल्सतॉम को दिये हैं. यह रेलवे परियोजनाओं में पहले सबसे बड़े प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हैं. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इन दोनों परियोजनाओं के लिए कंपनियों को अनुबंध पत्र जारी किये जा चुके हैं. इसे भारतीय रेल में ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के तहत यह अब तक की पहली सबसे बडी परियोजना बतायी जा रही है. इन परियोजनाओं को तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद ने 2007 में मंजूरी दी थी पर ये विवादों, लाल फीताशाही और बाद के मंत्रियों के निर्णय नहीं ले पाने से अटकी रही। अंतत: सुरेश प्रभु के कार्यकाल में इसे आगे बढाया जा रहा है. मढौरा कारखाने पर 2,052 करोड रपये और मधेपुरा संयंत्र पर 1,293.57 करोड रपये का खर्चा आने का अनुमान है. अधिकारी ने कहा कि जीई तथा अल्सतॉम के साथ अनुबंध पर एक महीने में हस्ताक्षर हो जाएंगे। इन परियोजनाओं पर प्रधानमंत्री कार्यालय नजर रख रहा है. इसमें 10 साल में 1000 डीजल इंजन तथा 800 बिजली चालित इंजनों का विनिर्माण किया जाएगा जिनका मूल्य 40,000 करोड रपये होगा. मढौरा डीजल कारखाने के लिये अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी जीई ने सबसे कम बोली लगायी जबकि फ्रांस अल्सतॉम ने मधेपुरा इलेक्ट्रिक इंजन कारखाने के लिये सबसे कम बोली लगायी. ्र
रेल एफडीआई बिहार में मढौरा, मधेपुरा इंजन कारखानों के ठेके क्रमश:जीई, अल्सतॉम को
रेल एफडीआई बिहार में मढौरा, मधेपुरा इंजन कारखानों के ठेके क्रमश:जीई, अल्सतॉम को नयी दिल्ली. रेलवे ने प्रतिस्पर्धी बोली के आधार पर बिहार में मढ़ौरा में डीजल लोकोमोटिव इंजन और मधेपुरा में इलेक्ट्रिक इंजन कारखाने लगाने के अनुबंध क्रमश: वैश्विक कंपनी जीइ तथा अल्सतॉम को दिये हैं. यह रेलवे परियोजनाओं में पहले सबसे बड़े प्रत्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement