23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्मीदवारों ने तेज किया चुनाव प्रचार…ओके

उम्मीदवारों ने तेज किया चुनाव प्रचार…ओके फोटो:– कार्यालय का उदघाटन करतें पंसस उम्मीदवार व अन्य। इटकी. प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधि उम्मीदवारों का प्रचार कार्य रविवार को तेजी पर रहा. जिप सदस्य उम्मीदवार मसूद आलम ने बिंधानी व मलार गांव का दौरा किया. ग्रामीणों के साथ बैठक की. जिप सदस्य उम्मीदवार तनवीर अंसारी ने गड़गांव व […]

उम्मीदवारों ने तेज किया चुनाव प्रचार…ओके फोटो:– कार्यालय का उदघाटन करतें पंसस उम्मीदवार व अन्य। इटकी. प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधि उम्मीदवारों का प्रचार कार्य रविवार को तेजी पर रहा. जिप सदस्य उम्मीदवार मसूद आलम ने बिंधानी व मलार गांव का दौरा किया. ग्रामीणों के साथ बैठक की. जिप सदस्य उम्मीदवार तनवीर अंसारी ने गड़गांव व कुली पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इधर, इटकी पूर्वी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार जगमोहन महतो ने कुशवाहा भवन में अपने चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. बाद में कोइरी टोला का भ्रमण कर समर्थन की मांग की. मलटी के पंचायत समिति उम्मीदवार नंदलाल महतो ने मोरो व मल्टी गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. इटकी पूर्वी की मुखिया उम्मीदवार रोजदानी तिग्गा ने बेलचांद टोली व खोरखा टोली, कुंदी की मेलोनी मिंज ने बारीडीह व मलार चिनारों की सरिता एक्का ने पुरियो, कुरगी की प्रीति देवी ने सेमरा गांव में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में समर्थन मांगा. कुरगी भाग दो के पंसस उम्मीदवार रमेश महली व इटकी पश्चिमी के पंसस उम्मीदवार निखत परवीन ने भी अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें