14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपी अधिकारी को मंत्री का सचिव बनाने की तैयारी

आरोपी अधिकारी को मंत्री का सचिव बनाने की तैयारी – संयुक्त कृषि निदेशक ने निगरानी को भेजा जयप्रकाश तिवारी का सर्विस रिकाॅर्ड – मंत्रिमंडल निगरानी ने 15 अक्तूबर को कृषि विभाग को लिखा था पत्र बिरसा पक्का चेक डैम में हैं आरोपी कृषि अभियंत्रण के अधिकारी जेपी तिवारी पर बिरसा पक्का चेक डैम और सुक्ष्म […]

आरोपी अधिकारी को मंत्री का सचिव बनाने की तैयारी – संयुक्त कृषि निदेशक ने निगरानी को भेजा जयप्रकाश तिवारी का सर्विस रिकाॅर्ड – मंत्रिमंडल निगरानी ने 15 अक्तूबर को कृषि विभाग को लिखा था पत्र बिरसा पक्का चेक डैम में हैं आरोपी कृषि अभियंत्रण के अधिकारी जेपी तिवारी पर बिरसा पक्का चेक डैम और सुक्ष्म सिंचाई परियोजना में गड़बड़ी करने का आरोप है़ इसकी जांच करायी जा रही है. 27 जुलाई को फिर से इनके खिलाफ निगरानी में शिकायत हुई थी. इसकी जांच कराने का आग्रह कृषि विभाग के सचिव से मंत्रिमंडल सचिवालय व निगरानी विभाग ने की है. जयप्रकाश तिवारी पर कई निर्माण कार्यों में तकनीकी स्वीकृति देने का आरोप है. इसकी जांच निगरानी विभाग कर रहा है. मनोज सिंहरांची : कृषि विभाग के आरोपी अधिकारी जयप्रकाश तिवारी को कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी का सरकारी अाप्त सचिव बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए मांगे जाने पर कृषि विभाग के दक्षिण छोटानागपुर परिक्षेत्र के संयुक्त कृषि निदेशक (जेडीए) ने मंत्रिमंडल सचिवालय व निगरानी विभाग को जयप्रकाश तिवारी का सर्विस रिकाॅर्ड भेजा है़ मंत्रिमंडल निगरानी ने 15 अक्तूबर को कृषि विभाग को इस संबंध में पत्र लिखा था. इसके बाद संयुक्त कृषि निदेशक की ओर से भेजे गये पत्र में लिखा है कि जयप्रकाश तिवारी कृषि सेवा कोटि-2 (अभियंत्रण) के पदाधिकारी हैं. वह कभी आप्त सचिव के पद पर पदस्थापित नहीं रहे हैं. उन्होंने विभाग को खुद सेवा इतिहास उपलब्ध कराया है. इसे अग्रतर कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है. जेडीए की भूमिका पर भी संदेह पूरे मामले में संयुक्त कृषि निदेशक (जेडीए) की भूमिका पर भी संदेह किया जा रहा है. अंतर मंत्रालय चिट्ठी हमेशा विभागीय सचिव और मंत्री के माध्यम से होती है. यहां संयुक्त कृषि निदेशक खुद ही मंत्रिमंडल निगरानी विभाग के साथ पत्राचार कर रहे हैं. सर्विस रिकॉर्ड भी विभागीय भेजी जानी चाहिए थी. यही नहीं, जेपी तिवारी की ओर से जमा किया हुआ सर्विस रिकॉर्ड ही मंत्रिमंडल निगरानी के भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें