14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में कहीं नहीं लगी फुटपाथ दुकानें

प्रदर्शन : मेन रोड से हटाने के खिलाफ फुटपाथ दुकानदार हुए एकजुट, रैली निकाल प्रशासन के खिलाफ लगाये नारे रांची : मेन रोड से फुटपाथ दुकानदारों को जबरन हटाने के खिलाफ फुटपाथ दुकानदारों ने एकजुटता दिखायी है़ शनिवार को सब्जी दुकानदारों समेत शहर के सभी फुटपाथ दुकानदारों ने दुकानें नहीं लगायी़ रांची फुटपाथ दुकानदार हॉकर […]

प्रदर्शन : मेन रोड से हटाने के खिलाफ फुटपाथ दुकानदार हुए एकजुट, रैली निकाल प्रशासन के खिलाफ लगाये नारे
रांची : मेन रोड से फुटपाथ दुकानदारों को जबरन हटाने के खिलाफ फुटपाथ दुकानदारों ने एकजुटता दिखायी है़ शनिवार को सब्जी दुकानदारों समेत शहर के सभी फुटपाथ दुकानदारों ने दुकानें नहीं लगायी़ रांची फुटपाथ दुकानदार हॉकर संघ व नेशनल हॉकर फेडरेशन के बैनर तले विरोध रैली निकाली गयी.
रैली जिला स्कूल परिसर से शुरू होकर शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, सर्जना चौक होते हुए जयपाल सिंह स्टेडियम के पास सभा में तब्दील हो गयी़ महासचिव अनिता दास ने कहा कि हम फुटपाथ पर बैठेंगे, भले ही हमें जेल ही क्यों नहीं जाना पड़े. इस बार आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी. निगम द्वारा आवंटित किये गये दुकानों में मेन रोड के दुकानदार नहीं हैं. रैली में शामिल दुकानदार प्रशासन एवं नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे़
दीपावली नहीं मनायेंगे दुकानदार : सभा में निर्णय लिया गया कि फुटपाथ दुकानदार इस साल दिवाली नहीं मनायेंगे. 10 व 11 नवंबर को दुकानदार काली पट्टी लगायेंगे. कैंडल मार्च निकालेंगे.
हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में नगर निगम ने जयपाल सिंह स्टेडियम व सर्वे मैदान में वेंडिंग जोन बनाया है. निगम ने करीब 1480 दुकानों का आवंटन किया है. निगम दावा कर रहा है कि 650 दुकानें लगा दी गयी हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि दोनों वेंडिंग जोन में करीब 60 से 65 दुकानें ही लगी है.
निगम अधिकारियों की मानें, तो शनिवार को भी 80 दुकानदारों ने दुकानें आवंटित करायी है.फुटपाथ दुकानदारों के दुकान लगाने के लिए नगर निगम को जिला स्कूल कैंपस नहीं मिलेगा़ विद्यालय के प्राचार्य महंत दूबे ने परीक्षा व पठन-पाठन का हवाला देते हुए दुकान लगाने के लिए कैंपस देने में असमर्थता जतायी है़ प्राचार्य ने कहा है कि इससे विद्यालय का पठन-पाठन प्रभावित होगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें