रांची: धुर्वा थाना क्षेत्र के शालीमार बाजार के पास शुक्रवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में डीएवी, धुर्वा के दो छात्र प्रकाश कुमार और अक्षय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये.
दोनों को गंभीर स्थिति में रिम्स ले जाया गया, जहां प्रकाश कुमार की मौत हो गयी. प्रकाश कुमार पटेल नगर का रहनेवाला था, जबकि अक्षय कुमार साइट फोर का रहनेवाला है.
दोनों 11वीं के छात्र थे. जानकारी के अनुसार दोनों बाइक से टय़ूशन पढ़ने जा रहे थे. जैसे ही दोनों शालीमार मार्केट के पास पहुंचे, ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास के लोगों ने दोनों को रिम्स पहुंचाया, जहां प्रकाश की मौत हो गयी. पुलिस ने प्रकाश के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.