14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएमपीडीआइ में मना कोल इंडिया का स्थापना दिवस

सीएमपीडीआइ में मना कोल इंडिया का स्थापना दिवसपुरस्कृत किये गये कर्मी वरीय संवाददाता, रांची सीएमपीडीआइ में आयोजित कोल इंडिया के स्थापना दिवस के मौके पर अच्छा काम करनेवालों को पुरस्कृत किया गया. कंपनी के मयूरी प्रेक्षागृह में समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व ऊर्जा सचिव अनिल राजदान थे. अवार्ड फॉर यंग एक्जीक्यूटिव श्रेणी में रविशंकर एवं […]

सीएमपीडीआइ में मना कोल इंडिया का स्थापना दिवसपुरस्कृत किये गये कर्मी वरीय संवाददाता, रांची सीएमपीडीआइ में आयोजित कोल इंडिया के स्थापना दिवस के मौके पर अच्छा काम करनेवालों को पुरस्कृत किया गया. कंपनी के मयूरी प्रेक्षागृह में समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व ऊर्जा सचिव अनिल राजदान थे. अवार्ड फॉर यंग एक्जीक्यूटिव श्रेणी में रविशंकर एवं एपी सिंह को, खेल क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए विक्टोरिया कुजूर को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि अनिल राजदान ने कहा कि कोयला आज की जरूरत है. ऊर्जा की जरूरत पूरा करने के लिए यह जरूरी है. सीएमडी एके देबनाथ ने कंपनी के कार्यों की जानकारी दी. मौके पर निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी)एस शरण, निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) बीएन शुक्ला, निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) वीके सिन्हा, सीवीओ अरबिंद प्रसाद अादि मौजूद थे. इन्हें किया गया पुरस्कृत सर्वोत्तम ड्रिलिंग कैंप (मेकेनिकल ड्रिल) के लिए प्रथम स्थान विश्रामपुर कैंप व द्वितीय सिंहपुर कैंप तथा सर्वोत्तम ड्रिलिंग कैंप (हाइड्रोस्टैटिक ड्रिल्स) के लिए कुदुमकेला कैंप को पुरस्कार मिला. सर्वोत्तम ड्रिलिंग क्रिउ (मैकेनिकल ड्रिल) श्रेणी में बिश्राम कैंप के ड्रिल सं केएमई 600-1 के क्रिउ एवं सिंहपुर कैंप के ड्रिल सं डीएम-1000–15 के क्रिउ को क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. सर्वोत्तम ड्रिलिंग क्रिउ (हाइड्रोस्टैटिक ड्रिल) के लिए कुसमुंडा कैंप के ड्रिल सं सीटी-14-04 के क्रिउ को सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें