9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयपाल सिंह स्टेडियम में 600 दुकानें लगी

जयपाल सिंह स्टेडियम में 600 दुकानें लगीफोटो–कौशिकनगर निगम ने दो दिन में 1400 दुकानों का किया है आवंटन संवाददाता, रांचीउच्च न्यायालय के आलोक में जयपाल सिंह स्टेडियम एवं सर्वे मैदान में दुकानें लगनी शुरू हो गयी है. निगम का दावा किया है कि 600 दुकानदारों ने वेंडिंग जोन में दुकानें लगा ली है. जबकि पांच […]

जयपाल सिंह स्टेडियम में 600 दुकानें लगीफोटो–कौशिकनगर निगम ने दो दिन में 1400 दुकानों का किया है आवंटन संवाददाता, रांचीउच्च न्यायालय के आलोक में जयपाल सिंह स्टेडियम एवं सर्वे मैदान में दुकानें लगनी शुरू हो गयी है. निगम का दावा किया है कि 600 दुकानदारों ने वेंडिंग जोन में दुकानें लगा ली है. जबकि पांच एवं छह नवंबर तक निगम द्वारा जयपाल सिंह स्टेडियम एवं सर्वे मैदान के लिए 1400 दुकानों का आवंटन किया गया. निगम ने आवंटित दुकानदारों को निर्देश दिया है कि शनिवार सुबह 11 बजे तक वे अपनी दुकानें लगा लें. निर्धारित समय के बाद आवंटन रद्द कर दिया जायेगा. स्थान खाली होने पर सामान के साथ आनेवाले का आवंटन ऑन स्पॉट किया जायेगा. इधर, शुक्रवार को आवंटन कराने आये दुकानदारों को सामान लाने के बाद स्थान आवंटित कर दिया गया. निगम ने वसूला 11 हजार का जुर्मानानिगम ने शुक्रवार को मेन राेड में दिनभर अभियान चलाया. नो वेडिंग जोन में अतिक्रमण कर दुकान लगानेवालों की धर-पकड़ की. जानकारी के अनुसार निगम ने ठेला, गुमटी एवं अन्य दुकानदारों से करीब 11 हजार रुपये जुर्माना वसूला. निगम ने फुटपाथ दुकानदारों को चेतावनी दी है कि अगर नो वेंडिंग जोन का उल्लंघन किया गया, तो जुर्माने की राशि बढ़ा दी जायेगी. हाथ में बेल्ट व बैग, तो बाइक पर ब्लैंकेट की बिक्रीमेन रोड में नो वेंडिंग जोन होने के बावजूद कई फुटपाथ दुकानदारों ने सामानों की बिक्री की. मुख्य डाकघर के पास बेल्ट एवं बैग लगानेवाले दुकानदार हाथ में बैग व बेल्ट ले कर बेच रहे थे. वहीं बाइक पर ब्लैंकेट रख कर भी बिक्री की जा रही थी. नगर निगम एवं जिला प्रशासन की कोई गाड़ी जैसे ही उधर से गुजर रही थी, ये दौड़ कर भाग रहे थे. सुबह 10 से रात नौ बजे तक लगेगा बाजार जयपाल सिंह स्टेडियम एवं सर्वे मैदान में लगाये फुटपाथ दुकानदारों के लिए समय का निर्धारण किया गया है. निगम ने सुबह 10 बजे से रात नौ बजे तक दुकान लगाने का निर्देश दिया है. वेंडिंग जोन में निगम ने बिजली, पानी, शाैचालय एवं पार्किंग की व्यवस्था की है.आवंटन से करीब 1.40 लाख की कमाईनगर निगम ने जयपाल सिंह स्टेडियम व सर्वे मैदान में दुकानों का आवंटन कर करीब 1.40 लाख की कमाई की है. जानकारी के अनुसार निगम ने गुरुवार को 1160 एवं शुक्रवार को करीब 240 दुकानों का आवंटन किया. आवंटन की राशि 100 रुपये निर्धारित है. इसके हिसाब से यह राशि करीब 1.40 लाख होती है.कोट::नो वेंडिंग जोन में दुकान लगाना प्रतिबंधित है, इसके बावजूद कुछ लोग दुकान लगा रहे हैं. शुक्रवार को कार्रवाई कर गुमटी एवं ठेला जब्त किया गया. यह अभियान जारी रहेगा. प्रशांत कुमार, नगर आयुक्त \\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें