एचइसी परिसर में डीप बोरिंग की अनुमति दी जाये : स्पीकरवरीय संवाददाता, रांचीविधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने एचइसी आवासीय परिसर में उत्पन्न पेयजल की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया है. उन्होंने अावासीय परिसर में डीप बोरिंग अथवा वैकल्पिक व्यवस्था के माध्यम से निर्बाध पेयजलापूर्ति करने का निर्देश दिया है. गुरुवार को विधानसभा परिसर में सरकार और एचइसी अधिकारियों के साथ बैठक के बाद स्पीकर ने यह निर्देश दिया. श्री उरांव ने कहा कि एचइसी अावासीय परिसर में पहले से पानी की समस्या रही है. पेयजल की राशनिंग किये जाने की वजह से समस्या और बढ़ गयी है. ऐसे में सरकार को ई टाइप अथवा अन्य क्वार्टरों में डीप बोरिंग कराने की अनुमति देनी चाहिए. बैठक में भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव केके सोन ने कहा कि इस समस्या के निराकरण को लेकर वे एचइसी सीएमडी के साथ विचार-विमर्श करेंगे. बैठक में भवन निर्माण विभाग, पेयजल स्वच्छता विभाग, एचइसी, जल पर्षद और रांची नगर के अधिकारी उपस्थित थे. 21-22 नवंबर को निर्बाध पेयजल और बिजली आपूर्ति का निर्देशइससे पहले स्पीकर ने विधानसभा स्थापना दिवस को लेकर विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. 21 और 22 नवंबर को विधानसभा में निर्बाध विद्युत व पेयजलापूर्ति का निर्देश दिया. परिसर में साफ सफाई के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा. बैठक में गृह विभाग के सचिव, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिवस ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव, पुलिस महानिदेशक, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव, उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
एचइसी परिसर में डीप बोरिंग की अनुमति दी जाये : स्पीकर
एचइसी परिसर में डीप बोरिंग की अनुमति दी जाये : स्पीकरवरीय संवाददाता, रांचीविधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने एचइसी आवासीय परिसर में उत्पन्न पेयजल की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया है. उन्होंने अावासीय परिसर में डीप बोरिंग अथवा वैकल्पिक व्यवस्था के माध्यम से निर्बाध पेयजलापूर्ति करने का निर्देश दिया है. गुरुवार को विधानसभा परिसर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement