फुटपाथ दुकानदार हटे, जाम मुक्त हुआ मेन रोडमेन रोड से गुजरनेवाला हर व्यक्ति यही कह रहा था कि काश ऐसी व्यवस्था हमेशा रहतीअगर मेन रोड एेसा रहेगा, तो कभी भी जाम का सामना नहीं करना पड़ेगाप्रशासन ने सिर्फ 15 दिन के लिए ही क्यों व्यवस्था की है, इसे स्थायी रूप से लागू कर देना चाहिएफोटो–कौशिकसंवाददाता, रांची फुटपाथ दुकानदारों को मेन रोड से हटाये जाने के बाद से यातायात सुगम हो गया है. मेन रोड में जाम से जूझने वाले लोगों को गुरुवार को जाम से मुक्ति मिली. यातायात व्यवस्था पूरी तरह व्यवस्थित दिखी. सुबह से ही मेन रोड पर सजनेवाली दुकानें नहीं लगी. जिन्होंने बांस-बल्ली बांध कर दुकानें बना ली थी, वे स्वच्छा से हटाते दिखे. एक-दो फुटपाथ दुकानदारों को पुलिस ने हटाया. जाम नहीं मिलने पर लोगों ने सराहना की. काश हमेशा रहती ऐसी व्यवस्थागुरुवार को मेन रोड से गुजरनेवाला हर व्यक्ति यही कह रहा था कि काश ऐसी व्यवस्था हमेशा रहती. अगर मेन रोड एेसा रहेगा, तो कभी भी जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा. प्रशासन ने सिर्फ 15 दिनों के लिए ही क्यों व्यवस्था की है, इसे स्थायी रूप से लागू कर देना चाहिए. ऐसा होने से ही रांची स्मार्ट सिटी बन पायेगा. जब्त किये गये बड़े-छोटे होर्डिंग नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी सुबह से ही मेन रोड में अतिक्रमण हटाने के लिए सड़क पर उतर गये थे. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार एवं ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चौथे ने सुबह सात बजे से ही अभियान शुरू कर दिया था. कचहरी चौक से अभियान शुरू किया गया. सड़क के किनारे एवं बीच में लगाये गये अवैध होर्डिंग को जब्त किया गया.
BREAKING NEWS
फुटपाथ दुकानदार हटे, जाम मुक्त हुआ मेन रोड
फुटपाथ दुकानदार हटे, जाम मुक्त हुआ मेन रोडमेन रोड से गुजरनेवाला हर व्यक्ति यही कह रहा था कि काश ऐसी व्यवस्था हमेशा रहतीअगर मेन रोड एेसा रहेगा, तो कभी भी जाम का सामना नहीं करना पड़ेगाप्रशासन ने सिर्फ 15 दिन के लिए ही क्यों व्यवस्था की है, इसे स्थायी रूप से लागू कर देना चाहिएफोटो–कौशिकसंवाददाता, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement