टॉपर्स की पहली पसंद बनी आइआइटी मुंबई जेइइ-एडवांस द्वारा विभिन्न आइआइटी में हुए दाखिले और स्टूडेंट्स की च्वाइस फीलिंग आदि के आधार पर रिपोर्ट जारी की गयी है़ जेइइ एडवांस की इस रिपोर्ट के मुताबिक आइआइटी मुंबई पहली पसंद है़ इस रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक जेइइ एडवांस्ड के शीर्ष 100 में 61 छात्रों ने आइआइटी मुंबई को चुना़ जबकि इसी शीर्ष में 30 ने दिल्ली, तीन ने मद्रास और एक ने कानपुर चुना़ शीर्ष 500 छात्रों में 142 की पहली पंसद आइआइटी मुंबई रही़ जबकि 110 ने मुंबई को छोड़कर पसंदीदा ब्रांच के लिए दिल्ली का चुनाव किया है. टॉप 500 में 499 छात्रों ने सिर्फ छह आइआइटी में ही नामांकन लिये़ ये आइआइटी मुंबई , दिल्ली , कानपुर, मद्रास, खड्गपुर , रूड़की और गुवाहाटी हैं. टॉप 1000 रैंक वाले में से किसी ने भी इंदौर, रोपड़, आइएसएम धनबाद , गांधीनगर, मंडी, पटना, जोधपुर, पल्लकड़, तिरुपति में नामांकन नहीं लिया़ टॉप 2000 रैंक वालों में 632 ने टॉप आइआइटी मुंबई, दिल्ली, कानपुर व मद्रास की किसी भी ब्रांच में नामांकन को लेने की बजाय पसंदीदा ब्रांच के लिए खड़गपुर, रूड़की, गुवाहाटी , बीएचयू , हैदराबाद और इंदौर और रोपड़ में लिया़ जोन में भी मुंबई आगे देशभर की आइआइटी को सात जोन में बांटा गया है़ रिपोर्ट के आंकड़े बताते हैं कि देश भर से चयनीत छात्रों में भी मुंबई जोन शीर्ष पर है़ यहां से कुल 6821 छात्रों को सफलता मिली है़ वहीं मद्रास जोन से 4908 बच्चों को सफलता मिली है़ खड़गपुर जोन से 3111 बच्चे सफल हुए हैं. रांची भी खड़गपुर जोन में आता है़ यहां से टॉप 500 में पांच विद्यार्थी व टॉप 1000 में 10 विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनायी है़ सात जोन से चयनीत छात्रजोन®कुल सफल®शीर्ष10®शीर्ष 100®शीर्ष 500मुंबई®6821®1®34®151मद्रास®4908®5®28®127दिल्ली®4482®1®12®70कानपुर®3077®1®5®43खड़गपुर®3111®–®3®40रूड़की®2513®1®17®59गुवाहाटी®1442®–®1®10इन आइअाइटी में इतने बच्चों ने लिया नामांकनआइआइटी®शीर्ष 100®शीर्ष 500®शीर्ष 1000®शीर्ष 2000मुंबई®61®142®223®365दिल्ली®30®110®168®285कानपुर®1®74®147®220मद्रास®3®48®88®189खड़गपुर® –®51®101®220रूड़की®–®22®46®171गुवाहाटी®–®01®43®121बीएचयू®–®–®38®67हैदराबाद®–®–®20®27इंदौर®–®–®–®15रोपड़®–®–®–®11आइएमएस व अन्य®–®–®–®1पटना व अन्य®–®–®–®–®
BREAKING NEWS
टॉपर्स की पहली पसंद बनी आइआइटी मुंबई
टॉपर्स की पहली पसंद बनी आइआइटी मुंबई जेइइ-एडवांस द्वारा विभिन्न आइआइटी में हुए दाखिले और स्टूडेंट्स की च्वाइस फीलिंग आदि के आधार पर रिपोर्ट जारी की गयी है़ जेइइ एडवांस की इस रिपोर्ट के मुताबिक आइआइटी मुंबई पहली पसंद है़ इस रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक जेइइ एडवांस्ड के शीर्ष 100 में 61 छात्रों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement