21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रेस कोड में होंगे रम्सि के सफाईकर्मी

ड्रेस कोड में होंगे रिम्स के सफाईकर्मी रिम्स प्रबंधन ने सफाई करनेवाली एजेंसी को दिया आदेश- सफाई कर्मचारियों को शीघ्र ड्रेस निर्गत करने का निर्देश संवाददाता, रांचीरिम्स के सफाईकर्मी अब एक ड्रेस कोड में नजर आयेंगे. रिम्स प्रबंधन ने सफाई करनेवाली एजेंसी को निर्देश दिया है कि वह अपने कर्मचारियों के लिए ड्रेस तैयार कराये. […]

ड्रेस कोड में होंगे रिम्स के सफाईकर्मी रिम्स प्रबंधन ने सफाई करनेवाली एजेंसी को दिया आदेश- सफाई कर्मचारियों को शीघ्र ड्रेस निर्गत करने का निर्देश संवाददाता, रांचीरिम्स के सफाईकर्मी अब एक ड्रेस कोड में नजर आयेंगे. रिम्स प्रबंधन ने सफाई करनेवाली एजेंसी को निर्देश दिया है कि वह अपने कर्मचारियों के लिए ड्रेस तैयार कराये. सफाईकर्मी के लिए अलग एवं सुपरवाइजर के लिए अलग ड्रेस निर्धारित करे. इससे सफाई कर्मचारियों की पहचान हो सके. वर्तमान में रिम्स में सफाई कर्मियों का कोई ड्रेस कोड नहीं है, जिससे कर्मचारियों की पहचान नहीं होती है. एजेंसी को प्रबंधन ने यथाशीघ्र ड्रेस कोड के पालन का निर्देश दिया है. आइकार्ड भी होगा उपलब्धसफाई कर्मियों को आइकार्ड भी निर्गत किया जायेगा, जिससे उनकी पहचान स्पष्ट होगी. वर्तमान में सफाई कर्मचारियों की पहचान नहीं हो पाती है. इससे कई बार रिम्स प्रबंधन के अधिकारियों को भी यह पता नहीं चल पाता है कि सफाईकर्मी कौन है. ग्रामीण क्षेत्र से आनेवाले मरीज व परिजनों से सफाईकर्मी के पैसा लेने की शिकायत भी मिलती है, लेकिन पहचान नहीं होने के कारण उन पर कार्रवाई नहीं हो पाती है. सफाई में हुई कोताही, तो हटेगी एजेंसीरिम्स प्रबंधन ने सफाई करनेवाली एजेंसी को यह निर्देश दिया है कि वह अस्पताल की सफाई में कोताही नहीं बरते. अगर किसी प्रकार की कोताही बरती गयी, तो एजेंसी को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश निर्गत कर दिया जायेगा. रिम्स निदेशक ने गुरुवार को एजेंसी के मालिक को बुला कर यह निर्देश दिया. कोट::अस्तपाल में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. सफाईकर्मी कौन है, इसकी पहचान नहीं हो पाती थी. इसलिए एजेंसी को ड्रेस कोड बनाने का आदेश दिया गया है. आइकार्ड भी जारी किया जायेगा, जिससे उनकी पहचान हो पायेगी. डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक रिम्स \\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें