रांची: थड़पखना स्थित महावीर मंदिर के समीप दवा व्यवसायी राजेश शर्मा से बाइक सवार दो अपराधी 3.18 लाख रुपये की छिनतई कर फरार हो गये. घटना बुधवार को दिन के करीब 2:30 बजे घटी.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही वहां पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली. मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. थाना प्रभारी ललन ठाकुर के अनुसार राजेश शर्मा किशोरगंज के रहनेवाले हैं. वह एक बैंक से रुपये निकाल कर घर लौट रहे थे. महावीर मंदिर के समीप पहुंचने पर उनकी बाइक पंक्चर हो गयी. वह मंदिर के समीप स्थित एक दुकान में पंचर बनवाने लगे. रुपये से भरा बैग व्यवसायी के हाथ में था.
इसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी वहां पहुंचे. बाइक में पीछे बैठा अपराधी रुपये से भरा बैग व्यवसायी के हाथ से अचानक छीन लिया और दोनों फरार हो गये. पुलिस को आशंका है कि बाइक सवार अपराधियों ने व्यवसायी का पीछा बैंक से ही किया होगा, फिर मौका देखते ही घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने कुछ स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा है. हालांकि पुलिस को कोई संदिग्ध नहीं मिला है. पुलिस घटना में शामिल अपराधियों के बारे जानकारी एकत्र करने के लिए हाल के दिनों में जेल से जमानत पर निकले अपराधियों का सत्यापन कर रही है.