रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा छठी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) के लिए अॉनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. आयोग ने योग्य उम्मीदवारों से 30 नवंबर 2015 तक आवेदन मंगाये हैं. आवेदन अायोग की वेबसाइट पर आठ नवंबर 2015 की सुबह 10 बजे से उपलब्ध रहेगा. पूर्व में आयोग ने 15 सितंबर 2015 तक योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे. उस वक्त लगभग 36 हजार आवेदन आयोग को प्राप्त हुए थे. इसके बाद आयोग ने राज्य सरकार के निर्देश के बाद पुन: संशोधित विज्ञापन जारी किया है.
संशोधित नियम के अाधार पर छठी सिविल सेवा परीक्षा में सी सैट को समाप्त कर दिया गया है. आयोग ने डीएसपी के छह रिक्त पदों को भी शामिल किया. आयोग द्वारा पूर्व में मिली रिक्तियों के आधार पर विज्ञापन जारी किया गया था. इसमें पुलिस सेवा के तहत डीएसपी की कोई रिक्ति प्राप्त नहीं हुई थी. इससे छठी सिविल सेवा परीक्षा में डीएसपी की बहाली पर प्रश्न चिह्न लग गया था. आयोग ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों से 30 अक्तूबर 2015 तक अौर भी रिक्ति की मांग की थी. इसके आधार पर सरकार ने छह डीएसपी के रिक्त पद को शामिल करने के लिए अधियाचना भेज दी है.
इसी प्रकार प्रशासनिक सेवा के 132 पद अौर शिक्षा सेवा के 29 पद तथा वित्त सेवा के 38 पदों को भी शामिल किया गया है. इस तरह छठी सिविल सेवा में अब तक आयोग द्वारा प्रशासनिक सेवा के लिए 142 पद, वित्त सेवा के लिए 69 पद, सूचना सेवा के 07 पद, सुरक्षा सेवा के 03 पद, शिक्षा सेवा के 29 पद अौर पुलिस सेवा के छह पद शामिल हैं. राज्य सरकार के निर्देश पर इस बार अवसर की बाध्यता समाप्त कर दी गयी है.
उम्र सीमा एक अगस्त 2015
छठी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आयोग ने उम्रसीमा का कट अॉफ डेट एक अगस्त 2015 कर दिया है. इसके तहत अनारक्षित के लिए अधिकतम उम्रसीमा 35 वर्ष रहेगी. इसी प्रकार एसटी/एससी के लिए 40 वर्ष, पिछड़ा वर्ग के लिए 37 वर्ष व महिला के लिए 38 वर्ष निर्धारित की गयी है.