14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके:::हुंडरू फॉल पहुंचे रेडिशन ब्लू के अधिकारी

ओके:::हुंडरू फॉल पहुंचे रेडिशन ब्लू के अधिकारी फोटोसिकिदिरी़ हुंडरू फॉल स्थित टूरिस्ट कांप्लेक्स को होटल रेडिशन ब्लू को देने की तैयारी चल रही है़ इसी संदर्भ में मंगलवार को पर्यटन सचिव के निर्देश पर रेडिशन ब्लू के जीएम अजय पुंज, कौस्तुभ सुर, लीजो जार्ज व जेटीडीसी के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार ने टूरिस्ट कांप्लेक्स का […]

ओके:::हुंडरू फॉल पहुंचे रेडिशन ब्लू के अधिकारी फोटोसिकिदिरी़ हुंडरू फॉल स्थित टूरिस्ट कांप्लेक्स को होटल रेडिशन ब्लू को देने की तैयारी चल रही है़ इसी संदर्भ में मंगलवार को पर्यटन सचिव के निर्देश पर रेडिशन ब्लू के जीएम अजय पुंज, कौस्तुभ सुर, लीजो जार्ज व जेटीडीसी के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार ने टूरिस्ट कांप्लेक्स का निरीक्षण किया़ निरीक्षण के क्रम में कुल 10 कमरे, किचन व दो हॉल को देखा़ रेडिशन ब्लू के महाप्रबंधक ने कहा कि यदि यहां पर्यटकों को सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये, तो रोजगार की अपार संभावनाएं हो सकती हैं. इस मौके पर राजकिशोर प्रसाद, शर्मा बेदिया, भोला बेदिया, मेघना बेदिया, बलराम बेदिया, कार्तिक बेदिया, संतु बेदिया, हरिचरण बेदिया, रोहित बेदिया, विष्णु बेदिया व बुधराम बेदिया सहित अन्य पर्यटनकर्मी उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें