मुंजाल के निधन पर शोक सभा का आयोजनफोटो है हीरो के नाम से सिटी फोल्डर मेंरांची. हीरो के संस्थापक बृजमोहन मुंजाल की याद में श्यामा हीरो में शोक सभा का आयोजन किया गया. उनका निधन रविवार को हो गया था. शोकसभा में वक्ताओं ने कहा कि उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है. शोक सभा के बाद प्रतिष्ठान को बंद कर दिया गया. मौके पर बबिता चौधरी, ऋषभ चौधरी व श्यामा हीरो के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.स्व मुंजाल का अंतिम संस्कार सोमवार को नयी दिल्ली में किया गया. इसमें शहर के हीरो डीलर भी शामिल हुए. इसमें हेमंत जैन, मयंक जैन, राजू चौधरी समेत अन्य लोग नयी दिल्ली गये. स्व मुंजाल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से पैदल ही अमृतसर पहुंचे थे. 1956 में उन्होंने साइकिल बनाने की कंपनी खोली. 1975 में यह देश की सबसे ज्यादा साइकिल बनाने वाली कंपनी बन गयी. 1986 में दुनिया में सबसे ज्यादा साइकिल बनाकर गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया. 1984 में हीरो ग्रुप ने जापान की होंडा कंपनी के साथ संयुक्त उद्यम कर हरियाणा में हीरो होंडा बाइक बनाने का प्लांट लगाया. 2011 के बाद हीरो व होंडा अलग हो गये. अब हीरो मोटोकोर्प के नाम से कंपनी बाइक बना रही है. श्री मुंजाल की काबिलियत का लोहा उनके प्रतिद्वंद्वी भी मानते हैं.
BREAKING NEWS
मुंजाल के निधन पर शोक सभा का आयोजन
मुंजाल के निधन पर शोक सभा का आयोजनफोटो है हीरो के नाम से सिटी फोल्डर मेंरांची. हीरो के संस्थापक बृजमोहन मुंजाल की याद में श्यामा हीरो में शोक सभा का आयोजन किया गया. उनका निधन रविवार को हो गया था. शोकसभा में वक्ताओं ने कहा कि उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है. शोक सभा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement