17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉ के बेहतरीन कॉलेजों में करायें दाखिला

लाॅ के बेहतरीन कॉलेजों में करायें दाखिला देश में हैं 17 लॉ यूनिवर्सिटी लोगो भी लगेगा वर्तमान में लॉ तेजी से उभरता हुआ क्षेत्र है़ आज की युवा पीढ़ी भी इसमें काफी रुचि ले रही है़ लॉ के बेहतरीन कॉलेज और यूनिवर्सिटी में दाखिला प्रवेश परीक्षा के माध्यम से मिलता है़ अभी देश में 17 […]

लाॅ के बेहतरीन कॉलेजों में करायें दाखिला देश में हैं 17 लॉ यूनिवर्सिटी लोगो भी लगेगा वर्तमान में लॉ तेजी से उभरता हुआ क्षेत्र है़ आज की युवा पीढ़ी भी इसमें काफी रुचि ले रही है़ लॉ के बेहतरीन कॉलेज और यूनिवर्सिटी में दाखिला प्रवेश परीक्षा के माध्यम से मिलता है़ अभी देश में 17 लॉ यूनिवर्सिटी है़ इन परीक्षाओं में आवेदन की योग्यता किसी भी विषय से 12वीं पास है़ ………………………………….एएमयू लॉ इंट्रेंस टेस्ट : अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी के लॉ कोर्स में दाखिले के लिए परीक्षा ली जाती है़ यह प्रवेश परीक्षा जून में संभावित आयोजित होती है. इस परीक्षा के द्वारा 220 सीटों पर दाखिला मिलता है़ परीक्षा दो घंटे की होती है़ इसमें 95 ऑब्जेक्टिव टाइप और 10 शाॅर्ट आंसर टाइप सवाल होते हैं. ये सवाल जेनरल इंगलिश, करंट अफेयर्स, जनरल नॉलेज , रीजनिंग और एप्टीट्यूट आधारित होते हैं. केएलएसएटी : केआइआइटी लॉ स्कूल में दाखिले के लिए यह परीक्षा ली जाती है़ पिछली बार यह परीक्षा देश भर के 120 केंद्रों पर आयोजित की गयी थी़ सामान्यत: यह परीक्षा अप्रैल के तीसरे सप्ताह में आयोजित होती है़ इसमें 120 सवाल पूछे जाते हैं. ये सवाल मैथेमेटिकल एबिलिटी , एनालिटिकल एंड लॉजिकल एबिलिटी , वर्बल एबिलिटी एवं जेनरल नॉलेज से होते हैं. सही प्रश्न के लिए चार अंक मिलते हैं, जबकि गलत जवाब के लिए एक अंक काटा जाता है़ एआइएल : आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के लिए परीक्षा जून के प्रथम सप्ताह में संभावित होती है़ इसकी स्थापना 1999 में पटियाला में हुई़ एलएटी-एलएफएटी : इसके द्वारा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के लॉ कोर्स में दाखिला मिलता है़ परीक्षा मई में आयोजित होती है़ आरयूएलइटी : राजस्थान यूनिवर्सिटी के लॉ कोर्स में दाखिले के लिए यह परीक्षा मई के आखिरी सप्ताह में होती है़ टीएसएलएलडब्ल्यूसीइटी : तेलंगाना स्टेट लॉ कॉमन इंट्रेंस टेस्ट मई में आयोजित होता है़ वीआइटी लॉ स्कूल एडमिशन : यहां के लॉ कोर्स में दाखिले के लिए मेरिट के आधार पर ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू में शामिल होना होता है़ इसके लिए आवेदन की योग्यता 70 फीसदी अंकों से 12वीं पास होना है़ आइसीएफएआइ लॉ एडमिशन : आइसीएफएआइ हैदराबाद में बीबीए-एलएलबी कोर्स में दाखिले के लिए इस परीक्षा का अायोजन होता है़ आवेदन करने के लिए 12वीं में 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है़ परीक्षा जून में होती है़ आलियांस यूनिवर्सिटी लॉ एडमिशन : आलियांस यूनिवर्सिटी तीन प्रकार से नामांकन लेती है़ क्लैट या एलसेट़ इसके अलावा संस्थान अपने नाम से कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट आयोजित करती है़ इसके लिए आवेदन जारी है. टेस्ट स्कोर के अलावा पर्सनल इंटरव्यू भी लिया जाता है़ पंजाब यूनिवर्सिटी लॉ इंट्रेंस टेस्ट : पंजाब यूनिवर्सिटी बीए-एलएलबी कोर्स की 267 और बीकॉम-एलएलबी की 120 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा होती है़ परीक्षा मई में आयोजित की जाती है़ सीयूएसएटी बीबीए-एलएलबी : कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा इस परीक्षा का आयोजन कराया जाता है़ परीक्षा मई में होती है़ यह परीक्षा 450 अंकों की होती है़ केएलइइ : कमिश्नर ऑफ एंट्रेंस एग्जामिनेशन तिरूअनंतपुरम द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है़ परीक्षा जुलाई के दूसरे सप्ताह में होती है़ एसयूएटी : शारदा यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट के माध्यम से एलएलबी कोर्स में दाखिला मिलता है़ आवेदन की तिथि मई में जारी की जाती है़ फाइनल सेलेक्शन प्रवेश परीक्षा, एडमिशन टेस्ट और 12वीं के अंक के आधार पर होता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें