भाषा बचाने के लिए आगे आयें युवातसवीर अमित दास की कुरमाली पुस्तक चांड़का का हुआ लोकार्पण, रामटहल चौधरी ने कहालाइफ रिपोर्टर @ रांची किसी भी राज्य और राष्ट्र की सभ्यता तभी तक बनी रहती है जब तक उसकी भाषा व संस्कृति बची हुई रहती है. जिस दिन भाषा व संस्कृति खत्म हुई, हमारा अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा. ये बातें सांसद रामटहल चौधरी ने रविवार को होटल सिटी पैलेस में कुरमाली भाषा परिषद द्वारा आयोजित विष्णु चरण महतो की 29वीं पुण्यतिथि पर कहीं. श्री चौधरी ने कहा कि आज शहर के युवा अपनी भाषा से दूर होते जा रहे हैं, इसे रोकना होगा. परिषद के अध्यक्ष डॉ राजाराम महतो ने कहा कि कुरमाली भाषा एक समृद्ध भाषा है. इस भाषा को आगे बढ़ाने के लिए परिषद कृतसंकल्प है. उन्होंने कहा कि स्व. विष्णु चरण महतो ऐसे समाजसेवी थी जिसने कुरमाली भाषा को आगे बढ़ाने में काफी योगदान दिया. कार्यक्रम को उपेंद्र नारायण सिंह, डॉ दिलीप तेतरवे, अशोक उरांव, कालीचरण महतो, डॉ धनेश्वर महतो, ज्ञानेश्वर सिंह, सत्यनारायण महतो आदि ने भी संबोधित किया. पुस्तक का हुआ लोकार्पण : कार्यक्रम में कुरमाली भाषा साहित्य की चांड़का का लोकार्पण किया गया. इस दौरान प्रो बीएन प्रमाणिक, देवेंद्र नाथ महतो, मुक्तिपद महतो, वंशीधर महतो, आनंद महतो, डॉ संतोष जैन, डॉ गीता सिंह को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
BREAKING NEWS
भाषा बचाने के लिए आगे आयें युवा
भाषा बचाने के लिए आगे आयें युवातसवीर अमित दास की कुरमाली पुस्तक चांड़का का हुआ लोकार्पण, रामटहल चौधरी ने कहालाइफ रिपोर्टर @ रांची किसी भी राज्य और राष्ट्र की सभ्यता तभी तक बनी रहती है जब तक उसकी भाषा व संस्कृति बची हुई रहती है. जिस दिन भाषा व संस्कृति खत्म हुई, हमारा अस्तित्व ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement