17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामंजस्य पूर्ण हो सीसेट पेपर की तैयारी

सामंजस्य पूर्ण हो सीसेट पेपर की तैयारीरांची. यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा (प्री) में सीसैट का पेपर बहुत ही महत्वपूर्ण होता है़ सीसेट में दो पेपर होता है़ पहले पेपर में साहित्य व इतिहास, अर्थव्यवस्था, राजनीति, भूगोल, पर्यावरण, विज्ञान और तकनीकी और सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं. दूसरे पेपर में एनालिटिकल एबिलिटी, […]

सामंजस्य पूर्ण हो सीसेट पेपर की तैयारीरांची. यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा (प्री) में सीसैट का पेपर बहुत ही महत्वपूर्ण होता है़ सीसेट में दो पेपर होता है़ पहले पेपर में साहित्य व इतिहास, अर्थव्यवस्था, राजनीति, भूगोल, पर्यावरण, विज्ञान और तकनीकी और सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं. दूसरे पेपर में एनालिटिकल एबिलिटी, रीजनिंग, एप्टीट्यूट व लॉजीकल के प्रश्न होते हैं. दूसरे पेपर में 33 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है़ दोनों पत्र में दें बराबर समयअधिकतर स्टूडेंट्स सीसैट के पहले पेपर की तैयारी में ज्यदा समय देते हैं. इसके विषय लोगों से जुड़े होने की वजह से ऐसा होता है़ दूसरे पेपर में लॉजिकल प्रश्न होने की वजह से स्टूडेंट्स इससे बचते हैं. हालांकि दोनों पेपर की तैयारी में तालमेल होना आवश्यक है़ इसके लिए उचित टाइमटेबल बनाकर तैयारी करें. इससे परीक्षा के लिए हर विषय से जुड़े कांसेप्ट क्लीयर होंगे़ सही किताबें, अध्ययन की तकनीक, क्या पढ़ें व क्या नहीं पढ़ें आदि बातों का भी ध्यान जरूर रखें.भारतीय संविधान पर करें फोकस इस पेपर में भारतीय संविधान महत्वपूर्ण होता है़ हालांकि इसे याद करना मुश्किल होता है़ इसलिए थोड़ा-थोड़ा समय किताब, अखबार, मैग्जीन, इंटरनेट या नोट्स में दे कर इसकी तैयार पूरी करें. इसके अलावा प्रमुख अखबारों में छपने वाले संविधान आधारित संपादकीय, कॉलम, शोध व चर्चाओं को पढ़ें. वर्तमान में चलाये जा रहे कानून, ड्राफ्ट, स्कीम, नोटीफिकेशन, नियम, योजनाएं आदि की जानकारी रखें. साथ ही राजनीति विज्ञान से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को भी पढ़ें. कला-संस्कृति भी पढ़ना जरूरीसभी विषयों की तुलना में इस विषय को भी बराबर समय देकर पढ़ना जरूरी है़ हर साल प्री परीक्षा के सीसैट पहले पेपर में कला-संस्कृति से जुड़े लगभग 10 सवाल आते हैं. वहीं मुख्य परीक्षा में 20 प्रतिशत सवाल होते हैं. इसलिए विषय को नजरअंदाज करे बिना ध्यान से पढ़ें. अंगरेजी भी जरूरीपहले पेपर में अंगरेजी महत्वपूर्ण है़ इसकी तैयारी के लिए किताबों के अलावा प्रमुख अंगरेजी अखबारों की मदद लें. इससे ग्रामर के साथ वर्तमान की खबरों की जानकारी भी होगी़हर बिंदुओ पर करें रिविजनकिसी भी विषय का अध्ययन करते समय क्या न करें सोचने की बजाय क्या करना चाहिए इस बारे में सोचना अति आवश्यक है़ परीक्षा का सिलेबस काफी विस्तृत रूप में होता है, इसलिए नोट्स बनाने के बजाय टॉपिक के मुख्य बिंदुओं को लिख लें. आप चाहें तो किताब में पेज के ऊपर ही टॉपिक्स को हाइलाइट कर लें. परीक्षा से पहले इन्हें सरसरी तौर पर देखने से मदद मिलेगी़ ऐसा करते हुए हर बिंदुओं पर रिविजन करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें