13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुजू से खलारी तक ट्रांसपोर्टर परेशान

गैंगवार बनी वजह. नुकसान होने की आशंका रांची : भोला पांडेय व सुशील श्रीवास्तव गिरोह के बीच गैंगवार बढ़ने की वजह से कुजू, भुरकुंडा से लेकर खलारी तक के ट्रांसपोर्टर परेशान दिख रहे हैं. ट्रांसपोर्टरों को आशंका है कि रंगदारी की राशि को लेकर चल रही वर्चस्व की लड़ाई में आगे चल कर नुकसान उन्हें […]

गैंगवार बनी वजह. नुकसान होने की आशंका
रांची : भोला पांडेय व सुशील श्रीवास्तव गिरोह के बीच गैंगवार बढ़ने की वजह से कुजू, भुरकुंडा से लेकर खलारी तक के ट्रांसपोर्टर परेशान दिख रहे हैं. ट्रांसपोर्टरों को आशंका है कि रंगदारी की राशि को लेकर चल रही वर्चस्व की लड़ाई में आगे चल कर नुकसान उन्हें न उठाना पड़े.
किशोर पांडेय के पिता की हत्या के बाद यह माना जा रहा है कि पांडेय गिरोह भी जल्द ही किसी न किसी को निशाना बनायेगा. अपराधजगत के एक सूत्र ने बताया कि सुशील श्रीवास्तव की हत्या के आरोप में हजारीबाग जेल में बंद विकास तिवारी को सलटाने की तैयारी भी शुरू कर दी गयी है. विकास तिवारी को भी भोला पांडेय की तरह ही सलटाने की आशंका जतायी जा रही है.
विकास तिवारी को रांची पुलिस ने 31 जुलाई को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. गैंगवार से जुड़ी इस खबर से पुलिस भी चौकन्नी हो गयी है. उल्लेखनीय है कि भोला पांडेय की हत्या पुलिस हिरासत में ही कर दी गयी थी. बाद में जमशेदपुर में किशोर पांडेय की भी हत्या कर दी गयी.
गैंगवार से जुड़े मामलों की नहीं होती जांच
दोनों गिरोह के बीच चल रहे गैंगवार की असली वजह या हत्याकांडों की सही जांच नहीं होती. इस कारण दोनों गिरोह के आरोपी अधिकांश मामलों में बरी हो जाते. पुलिस इस बात की भी जांच नहीं करती कि दोनों गिरोहों को संरक्षण देने वाले पुलिस अफसर, नेता या ट्रांसपोर्टर कौन-कौन हैं.
गिरोहों को कहां-कहां से रंगदारी मिलती है. बात चाहे भोला पांडेय की हत्या की हो, चाहे किशोर पांडेय या सुशील श्रीवास्तव की हत्या की. हर मामले में पुलिस एक-दूसरे गिरोह के अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कर चार्जशीट कर देती है.
पुलिस के तथ्य अदालत में झूठ साबित हो जाते हैं और केस को बंद कर दिया जाता है. सुशील श्रीवास्तव की हत्या के बाद सीआइडी के अधिकारी भी इस बात से चकित रह गये थे कि किशोर पांडेय की हत्या की जांच सही तरीके से क्यों नहीं की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें