रांची: मुख्यमंत्री ने भू-माफियाओं की ओर से कब्जा की गयी गैर मजरूआ जमीन को मुक्त कराने का निर्देश दिया है. इसके लिए विशेष अभियान चलाने को कहा है़.कब्जा मुक्त कराने के बाद लैंड बैंक बनाने का भी निर्देश दिया है. भू-राजस्व सचिव को इस मामले की निगरानी करने काे कहा है़.
मुख्यमंत्री शुक्रवार को सूचना भवन में सीधी बात कार्यक्रम में जनता की समस्या सुन रहे थे. उन्होंने कहा : जनता की शिकायतों की गंभीरता को अधिकारी समझें. अधिकारी जनता के सेवक बन कर टीम भावना से लोगों की शिकायतों का समयबद्ध निराकरण करें. ट्रांसफारमर जलने की शिकायत आती रहती है. बिजली विभाग जीएम के नेतृत्व में टीम बनाये जो पूरे राज्य में ट्रांसफारमर की स्थिति पर रिपोर्ट देगी.
उन्होंने कहा : किसी मामले में जब जांच का आदेश दिया जाता है, तो उसकी अवधि निर्धारित कर दें, ताकि समय पर जांच पूरी हो सके. जो अधिकारी जांच के क्रम में गलत रिपोर्ट देते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये़ सीएम ने जनसंवाद केंद्र में आये 21 चयनित मामलों की सुनवाई की. उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये लंबित मामलों की समीक्षा की.