7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब में गिरा डंपर, चालक की मौत..ओके

तालाब में गिरा डंपर, चालक की मौत..ओके-सात घंटे ठप रही कोयला ढुलाई-अश्रित को मिलेगा 5.25 लाख मुआवजा तस्वीर 01 क्वायरी तालाब में गिरा डंपर02 घटनास्थल पर जुटी भीड़पिपरवार. अशोक परियोजना खदान से कोयला लेकर शुक्रवार तड़के डकरा साइडिंग जा रहा डंपर (बीआर 06 जीबी-6504) अनियंत्रित होकर बीओसीएम क्वायरी तालाब में गिर गया. हादसे में चालक […]

तालाब में गिरा डंपर, चालक की मौत..ओके-सात घंटे ठप रही कोयला ढुलाई-अश्रित को मिलेगा 5.25 लाख मुआवजा तस्वीर 01 क्वायरी तालाब में गिरा डंपर02 घटनास्थल पर जुटी भीड़पिपरवार. अशोक परियोजना खदान से कोयला लेकर शुक्रवार तड़के डकरा साइडिंग जा रहा डंपर (बीआर 06 जीबी-6504) अनियंत्रित होकर बीओसीएम क्वायरी तालाब में गिर गया. हादसे में चालक मोहन कुमार नोनिया (30) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि सड़क निर्माण को लेकर संकरे रास्ते में विपरीत दिशा से आ रहे डंपर को साइड देने के दौरान उक्त घटना घटी. इधर, हादसे के बाद आक्रोशित चालकों ने मुआवजे की मांग को लेकर कोयला ढुलाई ठप करा दी. सूचना मिलने पर खलारी पुलिस, सीसीएल अधिकारी व सीआइएसएफ के जवान घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद ग्रामीणों व प्रबंधन के बीच वार्ता हुई, जिसमें आश्रित को 5.25 लाख मुआवजा व मृतक के बच्चों को सीएसआर योजना के तहत शैक्षणिक खर्च देने पर सहमति बनी. वार्ता के बाद आश्रितों को तत्काल 2.25 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया. शेष राशि का भुगतान एक माह के भीतर करने का आश्वासन दिया गया. वार्ता में अशोक पीओ वीके शुक्ला, एरिया सिक्यूरिटी ऑफिसर कैप्टन एमके सिंह, मो अब्दुल्ला, संतोष कोशले, कृष्णा चौधरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें