14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची और हटिया स्टेशन पर भी अब ट्रेन इ-कैटरिंग

रांची और हटिया स्टेशन पर भी अब ट्रेन इ-कैटरिंगरांची. ट्रेन में पेंट्रीकार न हो या पेंट्री का खाना पसंद न हो, तो अब रेलयात्री रांची और हटिया स्टेशन पर भी प्राइवेट कैटरर या होटल से खाना मंगा सकेंगे. रेलवे ने इ-कैटरिंग सेवा में रांची और हटिया को भी जोड़ा है. इससे ट्रेन में स‌फर के […]

रांची और हटिया स्टेशन पर भी अब ट्रेन इ-कैटरिंगरांची. ट्रेन में पेंट्रीकार न हो या पेंट्री का खाना पसंद न हो, तो अब रेलयात्री रांची और हटिया स्टेशन पर भी प्राइवेट कैटरर या होटल से खाना मंगा सकेंगे. रेलवे ने इ-कैटरिंग सेवा में रांची और हटिया को भी जोड़ा है. इससे ट्रेन में स‌फर के दौरान यात्री अपनी पसंद का खाना मंगा सकेंगे. रांची में अभी केवल डोमिनोज तथा हटिया स्टेशन पर वेज और नॉन वेज थाली का ही ऑप्शन है. भविष्य में लोगों को इसमें और ऑप्शन मिलेंगे. इसके लिए आइआरसीटीसी की वेबसाइट के अलावा टॉल फ्री नंबर पर भी कॉल कर खाने का आॅर्डर किया जा सकता है. ग्राहकों के पास मेन्यू में से भोजन चुनने का मौका रहता है. शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के लोगों के लिए मेन्यू है.कैसे करें आर्डरआइआरसीटीसी की इ-कैटरिंग वेबसाइट ecatering.irctc.co.in पर पीएनआर या स्टेशन कोड की मदद से आर्डर किया जा सकता है. इसके अलावा टॉल फ्री नंबर 1800-1034-139 पर कॉल कर बुकिंग करायी जा सकती है. 139 पर एसएमएस भेजकर भी खाने का आर्डर किया जा सकता है. इसमें पीएनआर और सीट नंबर का जिक्र करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें