रांची: पतरातू थर्मल पावर स्टेशन (पीटीपीएस) व तेनुघाट विद्युत निगम लि. (टीवीएनएल) से शाम 4.18 बजे उत्पादन शून्य हो गया. इस कारण राज्य में बिजली संकट उत्पन्न हो गयी. इन दोनों जगहों से उत्पादन शून्य हो जाने से राज्य में 430 मेगावाट से अधिक की बिजली की कमी हो गयी.
इस कमी को पूरा करने के लिए सभी जगहों पर बिजली की कटौती की जा रही थी. आवश्यक सेवा को छोड़कर अन्य जगहों पर समाचार लिखे जाने तक बाधित रूप से बिजली की आपूर्ति हो रही थी.
विभाग के अधिकारी का मानना था कि रांची को छोड़कर अन्य जिलों में बिजली की कटौती की जा रही थी. लेकिन हकीकत अलग थी. उधर तेनुघाट के यूनिट नंबर दो को रात 8.45 बजे लाइटअप किया गया. वहीं यूनिट नंबर एक से मंगलवार से उत्पादन शुरू होने की संभावना व्यक्त की गयी है. पतरातू के यूनिट नंबर दस को रात आठ बजे लाइटअप किया गया है.
इससे देर रात उत्पादन शुरू होगा. वहीं दूसरी यूनिट से भी देर रात उत्पादन शुरू होगा. इसके बाद से स्थिति में सुधार आयेगा. उधर तेनुघाट-बिहारशरीफ लाइन से रविवार से ही बिजली नहीं मिल रही है. उधर, सोमवार को रांची के कई इलाके में बिजली आपूर्ति सामान्य रही. जबकि कुछ इलाके में खराबी के कारण उपभोक्ताओं को थोड़ी देर बिजली नहीं मिली. बोड़ेया निवासी सत्यप्रकाश साहू ने कहा कि बोड़ेया में घंटों बिजली नहीं मिली.