नामांकन के अंतिम दिन 97 उम्मीदवारों ने पर्चे भरेतसवीर सिटी मे हैरांची. पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार काे खत्म हो गयी. अंतिम दिन भी नामांकन करने वालों की भीड़ रही़ अंतिम दिन जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य पद को मिला कर 97 नामांकन पत्र भरे गये़ पांच प्रखंडों से जिला परिषद सदस्य पद के लिए 26 व पंचायत समिति सदस्य के लिए 71 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे़ इनमें कांके-17 से गौरीशंकर महतो, अर्जुन महतो, मनिरूद्दीन अंसारी, समसुल हक एवं अशोक कुमार महतो ने नामांकन पत्र भरा़ वहीं कांके-18 से एक मात्र उम्मीदवार सफदर सुल्तान अंसारी ने नामांकन किया़ इसके अलावा कांके-19 से मो शमीम, संजर आलम, माणिक तिर्की, बेनी साहु, मो सिकंदर, कुर्बान खान, नीतिश कुमार तिवारी एवं संजर, कांके-20 से मीना देवी व मालती देवी ने नामांकन दाखिल किया. इटकी प्रखंड से राजकुमार तिर्की एवं बिगा मिंज, लापुंग प्रखंड से बुधवा उरांव, नगड़ी से बजरंग महतो व अजय प्रकाश वर्मन, बेड़ो प्रखंड से सुरेश केरकेट्टा, विकास मिंज, मनोज लकड़ा, पार्वती मिंज व अमर बड़ाइक ने नामांकन पत्र जमा किया़ वहीं नामांकन के दूसरे चरण के पहले दिन अनगड़ा प्रखंड से कुल तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इनमें फलेंद्र करमाली, रंथा करमाली एवं जगन लिंडा शामिल है़ं
BREAKING NEWS
नामांकन के अंतिम दिन 97 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे
नामांकन के अंतिम दिन 97 उम्मीदवारों ने पर्चे भरेतसवीर सिटी मे हैरांची. पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार काे खत्म हो गयी. अंतिम दिन भी नामांकन करने वालों की भीड़ रही़ अंतिम दिन जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य पद को मिला कर 97 नामांकन पत्र भरे गये़ पांच प्रखंडों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement