रांची. ऊषा मार्टिन को सामाजिक दायित्व के निर्वहन में योगदान के लिए एचटी मीडिया लिमिटेड की ओर से सीएसआर कर्तव्य अवार्ड से नवाजा गया. एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ऊषा मार्टिन के कार्मिक विभाग के वरीय उप महाप्रबंधक अमित रंजन सिन्हा को पुरस्कार प्रदान किया.
इस अवसर पर श्री सिन्हा ने बताया कि ऊषा मार्टिन सीएसआर के तहत टाटीसिलवे कारखाने के समीप तीन प्रखंड के 29 गांवों में ग्रामीण विकास का कार्यक्रम चला रही है. संपूर्ण ग्राम प्रबंधन के दर्शन पर आधारित यह कार्यक्रम ऊषा मार्टिन के एनजीओ केजीवीके के साथ संयुक्त रूप से चलाया जाता है. केजीवीके 29 गांवों के अलावा राज्य के 350 से अधिक गांवों में भी ग्रामीण विकास का कार्यक्रम संचालित करता है.
सीएसआर के तहत आठ क्षेत्रों प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, शिक्षा, आजीविका विकास, क्षमता निर्माण एवं प्रशिक्षण, आधारभूत संरचना का विकास आदि में काम किया जाता है. इस पुरस्कार समारोह में केजीवीके के सचिव डॉ अरविंद सहाय, विक्रम कुंडू एवं ऊषा मार्टिन सीएसआर के डीजीएम डॉ मयंक मुरारी भी उपस्थित थे.