रांची : सीपी सिंह फ्रेंड्स क्लब की ओर से राजधानी के अलबर्ट एक्का चौक के समीप रविवार को लोगों के लिए नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने की व्यवस्था की गयी. क्लब की ओर से बड़े एलक्ष्डी टीवी लगाये गये. आम लोगों के बैठने के लिए छोटा पंडाल भी बनाया गया और नमो रथ पर साउंड सिस्टम लगाये गये.
दोपहर को अलबर्ट एक्का चौक पर लोगों की भीड़ भी जुटी. मौके पर पूर्व स्पीकर सीपी सिंह, संजय सेठ, रवि प्रकाश टुन्ना, संजय जायसवाल, राजेंद्र केशरी, राकेश चौधरी, सतीश सिन्हा, शाश्वत दुबे सहित कई लोग मौजूद थे. पटना में सीरियल बम ब्लास्ट की खबर के बीच मोदी के भाषण को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी रही. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका.