14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगन्नाथपुर में पानी की किल्लत, सात हजार लोग परेशान

जगन्नाथपुर में पानी की किल्लत, सात हजार लोग परेशानफोटो : कौशिक रांची : जगन्नाथपुर के मौसीबाड़ी क्षेत्र में सात हजार से अधिक लोग पानी की किल्लत से रोज जूझ रहे है़ं पानी की राशनिंग होने से समस्या विकराल होती जा रही है़ क्षेत्र में अधिकांश लोग दिहाड़ी मजदूर है़ं पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण क्षेत्र […]

जगन्नाथपुर में पानी की किल्लत, सात हजार लोग परेशानफोटो : कौशिक रांची : जगन्नाथपुर के मौसीबाड़ी क्षेत्र में सात हजार से अधिक लोग पानी की किल्लत से रोज जूझ रहे है़ं पानी की राशनिंग होने से समस्या विकराल होती जा रही है़ क्षेत्र में अधिकांश लोग दिहाड़ी मजदूर है़ं पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण क्षेत्र में चापाकल से पानी नहीं निकलता है़ लोग जगन्नाथपुर गोलचक्कर के पास रतजगा कर सप्लाई पानी के लिए लाइन में बर्तन लगाते है़ं यह स्थिति प्रतिदिन की है़ लोगों का कहना है कि पानी की राशनिंग होने से उनके पास पानी जमा कर रखने की समस्या उत्पन्न हो गयी है़ क्या कहते हैं लोग पानी की समस्या क्षेत्र में सालों भर रहती है, लेकिन पिछले दिनों नियमित रूप से पानी नहीं आने से समस्या बढ़ गयी है़ चापाकल खराब है़ कपड़ा धोने के लिए तालाब में जाना पड़ता है. (देवकी बलिहार)सप्ताह में महज तीन दिन पानी आता है़ पानी की दिक्कत है, तो सरकार एक ही घंटा पानी दे, लेकिन रोज दे़ खाना बनाने और पीने का पानी बिरसा चौक स्थित एक कुआं से लाते है़ं (धुनदी देवी)दो दिन बाद बुधवार को पानी आया था़ क्षेत्र के सभी चापाकल खराब है़ं सरकार जल्द से जल्द चापाकल दुरुस्त करे, नहीं तो सड़क पर उतर कर धरना देंगे. (प्रतिमा देवी)गरीब लोगों का कोई सुननेवाला नहीं है़ साइकिल और ठेला से पानी ढो रहे है़ं सभी चापाकल खराब है़ं घर छोड़ कर दूसरी जगह जा भी नहीं सकते है़ं सरकार चापाकल को दुरुस्त कराये. (लीलावती देवी )

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें