रांची: नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने बुधवार को 13वें वित्त आयोग की राशि से अरगोड़ा तालाब में किये गये सौंदर्यीकरण कार्य का उदघाटन किया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि शहर तभी सुंदर होगा, जब हम तालाबों को सुंदर बनायेंगे. अगर तालाबों की स्थिति सही रहेगी, तो इससे वाटर लेवल भी बरकरार रहेगा.
मौके पर स्थानीय लोगों ने मंत्री से कहा कि तालाब के लिए बाउंड्री वाल बनाये जाने से सड़क पर ही नाली का पानी जमा हो जाता है. इस पर मंत्री ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि वे जल्द से जल्द सड़क के बगल में नाली का निर्माण करायें. मौके पर सांसद रामटहल चौधरी, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, विधायक नवीन जायसवाल, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, पार्षद अरुण झा, ओमप्रकाश सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
72 लाख से हुआ है सौंदर्यीकरण :
रांची नगर निगम की ओर से इस तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य 72 लाख रुपये की लागत से किया गया है. तालाब के किनारे बाउंड्री वॉल, उसका गहरीकरण व एक छोर पर घाट का निर्माण किया गया है.