रांची: रिम्स में स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर की अध्यक्षता में बुधवार को 18 बिंदुओं पर समीक्षात्मक बैठक शुरू हुई़ इसमें मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. रिम्स में एमबीबीएस की 250 सीटें करने के लिए एमसीआइ के मापदंड के अनुसार मानव संसाधन, आधारभूत संरचना व उपकरण आदि की सुविधा मुहैया कराने पर मंथन हुआ.
रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से सचिव को बताया कि 250 सीट के हिसाब से वर्तमान सुविधाओं में क्या कमियां हैं.
इसके अलावा स्वीकृत पदों की स्थिति एवं रिक्त पदोें को भरने पर भी विचार हुआ. सचिव को विभागीय कार्य के लिए जाना पड़ा, इसके कारण बैठक दोपहर दो बजे समाप्त हो गयी. गुरुवार को भी समीक्षा बैठक होगी. बुधवार को बैठक में निदेशक डॉ बीएल शेरवाल, सरकार के उपसचिव रामकुमार सिन्हा, अधीक्षक डाॅ एसके चौधरी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.