ठगी के आरोपियाें का फोन अब भी चालूपुलिस कार्रवाई तेज हो तो पकड़े जायेंगे आरोपी और होगा बड़ा खुलासासंवाददाता, रांची राज्य के 30 हजार लोगों से करीब 80 करोड़ की ठगी करने के आरोपी चिटफंड कंपनी के अधिकारियाें का फोन नंबर अब भी चालू है़ डेली मार्केट थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद वादी ने पुलिस को प्रगति परिवार बचत व साख स्वालंबन सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष जयंत कुमार जेठी, निदेशक मो इब्राहिम व कैशियर मो शमशाद सहित अन्य आरोपियों का मोबाइल नंबर उपलब्ध करा दिया है़ अध्यक्ष जयंत कुमार जेठी जमशेदपुर का रहनेवाला है. वहीं निदेशक मो इब्राहिम डोरंडा के मणिटोला फिरदौस नगर और कैशियर मो शमशाद हिंदपीढ़ी के छोटा तालाब नेजाम नगर के रहनेवाले हैं. चार माह पहले ही ऑफिस से हटा दिये कागजात बड़ा तालाब के समीप एक अपार्टमेंट में प्रगति परिवार बचत व साख स्वालंबन सहकारी समिति लिमिटेड का कार्यालय चलता था़ वहां निदेशक मो इब्राहिम व कैशियर मो शमशाद बैठते थे, लेकिन चार माह पहले से ही वहां से सारे कंप्यूटर, कागजात, टेबल कुरसी सहित अन्य सामान हटा दिये गये हैं. राजधानी मेें चिटफंड कंपनी के तीन ब्रांच थे़
ठगी के आरोपियों का फोन अब भी चालू
ठगी के आरोपियाें का फोन अब भी चालूपुलिस कार्रवाई तेज हो तो पकड़े जायेंगे आरोपी और होगा बड़ा खुलासासंवाददाता, रांची राज्य के 30 हजार लोगों से करीब 80 करोड़ की ठगी करने के आरोपी चिटफंड कंपनी के अधिकारियाें का फोन नंबर अब भी चालू है़ डेली मार्केट थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद वादी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement