रांची: केरला के एरनाकुल से नौ अक्तूबर को नक्सली जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया. उसे ट्रांजिट रिमांड पर लाने के लिए पुलिस की टीम को केरला भेजा गया है. पुलिस उसे जल्द ही ट्रांजिट रिमांड पर लेकर झारखंड आयेगी. गिरफ्तार नक्सली लातेहार के सरयू का रहनेवाला है. बताया जाता है कि वह वर्ष 2002 में संगठन में शामिल हुआ था. सूत्रों के अनुसार वह एके-47 सहित अन्य हथियार चलाने में माहिर है. उसका संबंध पलामू जोन में सक्रिय बड़े नक्सलियों से भी है.
वह वर्ष 2005 में सरयू सीआरपीएफ कैंप में हमले की घटना में शामिल रहा था. मामले को लेकर लातेहार के गारू थाने में प्राथमिकी दर्ज है. इसके अलावा वर्ष 2008 में वह सीआरपीएफ पर हमला करने की घटना समेत कई घटनाओं में भी शामिल रहा था. पुलिस उससे गहराई से पूछताछ करेगी. जानकारी के अनुसार जितेंद्र उरांव वर्ष 2011 में झारखंड से भाग गया था. उसके संबंध राज्य के बाहर सक्रिय बड़े नक्सलियों से भी रहे हैं.
केरला से गिरफ्तार जितेंद्र उरांव नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर है. वह लातेहार का रहनेवाला है. उसके खिलाफ लातेहार में केस दर्ज है. उसे ट्रांजिट रिमांड पर लाने के लिए पुलिस की टीम को एरनाकुलम भेजा गया है. एडीजी एसएन प्रधान, प्रवक्ता, पुलिस मुख्यालय