रांची. सीसीएल व सीएमपीडीआइ में सोमवार से सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू हुआ. सीसीएल मुख्यालय, अस्पताल व एरिया में इसका आयोजन किया जा रहा है. मुख्यालय में सीएमडी गोपाल सिंह ने सभी कर्मियों को सतर्कता जागरूकता की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि सीसीएल कोल इंडिया की सबसे अच्छी कंपनी है.
मौके पर मुख्यालय दरभंगा हाउस से जवाहर नगर कॉलोनी, कांके रोड तक मार्च निकाला गया. कार्यक्रम में निदेशक (तकनीकी/संचालन) पीके तिवारी, निदेशक (तकनीकी–योजना/परियोजना) सुबीर चंद्रा, मुख्य महाप्रबंधक (संचालन) पीके गुइन, सीवीओ अरबिंद प्रसाद मौजूद थे.
इधर, सीएमपीडीआइ में भी जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. मौके पर संस्थान के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एके देबनाथ ने सीएमपीडीआइ के कर्मियों को शपथ दिलायी. सीएमडी ने कहा कि हमारा संस्थान स्वच्छ एवं ईमानदार संस्थान के रूप में कार्य कर रहा है. सीवीओ अरबिंद प्रसाद, निदेशक डीके घोष, वीके सिन्हा व बीएन शुक्ला मौजूद थे.