10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदघाटन: जस्टिस डीएन पटेल ने कहा, लोगों को त्वरित न्याय देना हमारी जिम्मेवारी

रांची: एचइसी क्वार्टर, धुर्वा स्थित आयकर अपीलीय ट्रिब्यूनल के कार्यालय को पीपी कंपाउंड स्थित शाहदेव टॉवर में शिफ्ट किया गया है. सोमवार को झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस डीएन पटेल ने ट्रिब्यूनल के नये कार्यालय का विधिवत उदघाटन किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जस्टिस पटेल ने कहा कि 450 से अधिक मामले […]

रांची: एचइसी क्वार्टर, धुर्वा स्थित आयकर अपीलीय ट्रिब्यूनल के कार्यालय को पीपी कंपाउंड स्थित शाहदेव टॉवर में शिफ्ट किया गया है. सोमवार को झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस डीएन पटेल ने ट्रिब्यूनल के नये कार्यालय का विधिवत उदघाटन किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जस्टिस पटेल ने कहा कि 450 से अधिक मामले लंबित हैं.

समय-सीमा के अंदर लंबित मामलों का निष्पादन होना जरूरी है. मामलों के त्वरित कर लोगों को न्याय देना हम सबकी जिम्मेवारी है. इसके लिए ट्रिब्यूनल में मूलभूत सुविधा आैर मानव संसाधन की जरूरत पड़ेगी. जस्टिस पटेल ने कहा कि देश भर में ट्रिब्यूनल के 63 बेंच हैं. बेंचों में तीन लाख से अधिक मामले लंबित है. महाधिवक्ता विनोद पोद्दार ने मामले के त्वरित निष्पादन पर जोर दिया. कहा कि पुराने लंबित मामले के निष्पादन को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. पूर्व में आयकर अपीलीय ट्रिब्यूनल का कार्यालय धुर्वा में एचइसी के क्वार्टर में था, जिसकी हालत ठीक नहीं थी. उदघाटन के अवसर पर हाइकोर्ट के न्यायाधीश रत्नाकर भेंगरा, इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश साबू, पूर्व अध्यक्ष एसके पोद्दार, श्रवण मोदी, संजय प्रसाद, बीपी सिन्हा, जीजे मूर्ति, जगमोहन पोद्दार सहित इनकम टैक्स पदाधिकारी, अधिवक्ता व अन्य लोग उपस्थित थे.

तीन माह में 10 कार्य दिवस
आयकर अपीलीय ट्रिब्यूनल (सर्किट बेंच) में दो न्यायिक सदस्य गोवा के एनएस सैनी व जॉर्ज बथान मामलों की सुनवाई करेंगे. प्रत्येक तीन माह के दाैरान ट्रिब्यूनल में 10 दिनों का कार्य दिवस होगा. इस दाैरान लंबित मामलों की सुनवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें