14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटरव्यू में जाएं, तो इसपर ध्यान दें

इंटरव्यू में जाएं, तो इसपर ध्यान दें फोटो फोल्डर में लेखकमनोज कुमार गुप्तानिदेशक, एनआइबीएमबैंकिंग की लिखित परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों के सामने साक्षात्कार महत्वपूर्ण पड़ाव होता है़ यही नौकरी के लिए सबसे निर्णायक भूमिका निभाता है़ अधिकतर बच्चों के साथ साक्षात्कार को लेकर समस्या होती है कि इसकी तैयारी कैसे की जाए? विगत […]

इंटरव्यू में जाएं, तो इसपर ध्यान दें फोटो फोल्डर में लेखकमनोज कुमार गुप्तानिदेशक, एनआइबीएमबैंकिंग की लिखित परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों के सामने साक्षात्कार महत्वपूर्ण पड़ाव होता है़ यही नौकरी के लिए सबसे निर्णायक भूमिका निभाता है़ अधिकतर बच्चों के साथ साक्षात्कार को लेकर समस्या होती है कि इसकी तैयारी कैसे की जाए? विगत वर्षों में लिखित परीक्षा में पूछे गये सवालों से आगामी लिखित परीक्षाओं के प्रश्नों का अंदाजा लगाया जाता है़, लेकिन साक्षात्कार में ऐसा संभव नहीं हो पाता है़ अमूमन साक्षात्कार के दौरान उम्मीदवार से कई स्तरीय प्रश्न पूछे जाते हैं. हम साक्षात्कार की पृष्ठभूमि और विभिन्न सेक्टर से अमूमन और संभावित पूछे जाने वाले सवालों को दे रहे हैं. हालांकि यह संभव नहीं है कि ऐसे ही प्रश्न पूछे जाएंगे़ हालांकि इनके आधार पर उम्मीदवार तैयारी कर सकते हैं.इन विषयों पर आधारित होते हैं प्रश्न – बायोडाटा- पारिवारिक पृष्ठभूमि- शैक्षणिक विषयों पर अच्छी पकड़ – राज्य, जिला की विशिष्ट जानकारी – बैकिंग प्रणाली की जानकारी – इकॉनोमी टर्म – बैंकिंग टर्म – करंट अफेयर्स – कंप्यूटर की जानकारी- हॉबी शैक्षिणिक पृष्ठभूमि से संबंधित प्रश्न – ऑडिट कैसे करते हैं?- सर्कुलेटरी सिस्टम के बारे बताएं?- इकॉनोमी ग्रोथ क्या है ?- आय तथा व्यय एकाउंट क्या है? – सुगर का रासायनिक सूत्र क्या है ?- बैलेंस सीट क्या होता है? – यूनिवर्सल बैंकिंग क्या है?बैंकिंग और इकॉनोमी टर्म से संबंधित प्रश्न – बैंक रिस्क क्या है? – कैपिटल और मनी मार्केट क्या है?- पेपर गोल्ड क्या होता है?- बांड, इक्विटी, बैलेस ऑफ पेमेंट क्या है?- सेंसेक्स तथा निफ्टी में क्या अंतर है? झारखंड से प्रश्न- हजारीबाग के कोयला क्षेत्रों का नाम बतायें. – सरना धर्म क्या है ? इसमें किसकी पूजा की जाती है़ – झारखंड में नक्सली समस्या क्यों है? सरकार इसके निदान के लिए क्या कदम उठा रही है?- झारखंड की मुख्य भाषाएं क्या है? अधिकतम किस भाषा का प्रयोग किया जाता है? – झारखंड राज्य से कितने तथा कौन–कौन राज्य जुड़े हुए हैं.कंप्यूटर और आइटी से प्रश्न – हार्डवेयर आैर सॉफ्टवेयर्स में क्या अंतर है ?- बग और डीबग क्या है ?- एक्सेल में कितने रॉ और कॉलम होते है?- वेब पेज और वेबसाइट में क्या अंतर है ?- ब्लूचिप क्या है ?- इनफोरमेशन टेक्नोलॉजी को परिभाषित करें?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें