14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिया समुदाय ने मुहर्रम पर निकाला मातमी जुलूस

शिया समुदाय ने मुहर्रम पर निकाला मातमी जुलूस वरीय संवाददाता, रांची इमाम हुसैन की शहादत के अवसर पर शनिवार को मसजिदे जाफरिया परिसर से मातमी जुलूस निकाला गया. यह जुलूस विभिन्न इलाकों से होकर चर्च रोड, काली मंदिर रोड, टैक्सी स्टैंड, उर्दू लाइब्रेरी रोड, डाॅ फतेउल्लाह रोड होते हुए कर्बला चौक पहुंचा, जहां इसका समापन […]

शिया समुदाय ने मुहर्रम पर निकाला मातमी जुलूस वरीय संवाददाता, रांची इमाम हुसैन की शहादत के अवसर पर शनिवार को मसजिदे जाफरिया परिसर से मातमी जुलूस निकाला गया. यह जुलूस विभिन्न इलाकों से होकर चर्च रोड, काली मंदिर रोड, टैक्सी स्टैंड, उर्दू लाइब्रेरी रोड, डाॅ फतेउल्लाह रोड होते हुए कर्बला चौक पहुंचा, जहां इसका समापन हो गया. जुलूस में अलम, ताबूत व झूला भी निकाला गया. यहां लोग रो-रो कर इमाम हुसैन का पूरसा खानदाने रिसालत की खिदमत में पेश कर रहे थे. जुलूस में नोहा ख्वानी कासिम अली, अशरफ हुसैन रिजवी, जाफर काजमी, अली रजा, अमजद अली ने किया. मातमी जुलूस में डाॅ शमीम हैदर, डाॅ शीन अख्तर, डाॅ अनीश हैदर, डाॅ अजफर नकवी, अमीर हुसैन रिजवी, जावेद हैदर, फराज अब्बास, शब्बीर अहमद, एचएस फातमी, अली नवाब , सफदर काजमी, शमीमुल हसन, तनवीर हसन सहित अन्य शामिल थे. ये लोग जुलूस में शब्बीर अंधेरी दुनिया में इमां का उजाला करते हैं आशुर की जलती रेती पर माबुद का सजदा करते हैं, आशुर की जलती रेती पर माबुद का सजदा करते हैं…. पेश करते चल रहे थे. मजलिस आशुरा का आयोजन इससे पूर्व मसजिद परिसर में मजलिस आशुरा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम जोहर की नमाज के बाद शुरू हुआ. मजलिस में मौलाना हाजी सैयद तहजीबुल हसन रिजवी ने कहा कि दुनिया में दहशतगर्दी के खात्मे के लिए आजादी से बढ़ कर कोई हथियार नहीं है. इमाम हुसैन की शहादत को सुन कर लोग रो रहे थे. जितने भी मसाएब हों न घबराइयों जैनब…जितने भी मसाएब हों न घबराइयों जैनब, हर जुल्म सितम सबर से सह जाइयो जैनब… पढ़ कर लोग जंजीरी मातम कर रहे थे. कई लोग अपना सीना पीट कर लहूलुहान कर रहे थे. मौलाना रिजवी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इमाम हुसैन का भारत से दिली लगाव था. कई जगहों पर जुलूस का स्वागत जुलूस का रास्ते में कई जगहों पर स्वागत किया गया. काली मंदिर चौक के समीप महानगर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष तिलक राज आजमानी ने सभी सदस्यों के साथ उनका स्वागत किया. इसके बाद टैक्सी स्टैंड के समीप जुलूस का नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, एसएसपी प्रभात कुमार, एसडीअो अमित कुमार, महाबीर मंडल के अध्यक्ष जय सिंह यादव, उदय शंकर अोझा, गुलाम सरबर, सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के खलीफा सईद, अकीलुर्रहमान, मतीउर रहमान, इसलाम, फिरोज सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया. कर्बला के समीप वार्ड पार्षद नाजमा रजा व रहबर -ए- हिंद सोसाइटी के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें