एसोसिएशन चुनाव में अाइपीएस का हस्तक्षेप, सरकार तक पहुंची शिकायतआठ नवंबर को रांची में होना है एसोसिएशन का चुनावअध्यक्ष पद के लिए योगेंद्र सिंह व अखिलेश्वर पांडेय उम्मीदवारमहामंत्री पद के लिए बुधराम उरांव व अक्षय राम उम्मीदवारवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड पुलिस एसोसिएशन का चुनाव आठ नवंबर को रांची में होना है. यह एसोसिएशन एएसआइ, एसआइ, इंस्पेक्टर, सार्जेंट रैंक के पदाधिकारियों का है, लेकिन चुनाव में अक्सर आइपीएस अफसर भी दिलचस्पी लेने लगते हैं. इस बार भी एक आइपीएस ने हस्तक्षेप किया, जिसकी शिकायत सरकार तक की गयी है. सूत्रों के मुताबिक सरकार के स्तर से अफसरों को स्पष्ट कहा गया है कि पदाधिकारियों के चुनाव से वे दूर ही रहें. सूत्रों ने बताया कि 11 अक्तूबर को चाईबासा जिला में डेलीगेट्स सदस्यों का चुनाव हुआ था. एक आइपीएस के द्वारा पहले तो चुनाव रोकने की कोशिश की गयी और जब चुनाव हो गया, तो उसे रद्द करने की बात कही गयी. इसकी वजह एक गुट के 14 और दूसरे गुट के सिर्फ तीन सदस्यों का जीतना बताया जाता है. आइपीएस के हस्तक्षेप के बाद मामले की शिकायत ऊपर तक की गयी. धनबाद-गिरिडीह में डेलीगेट्स चुनाव पर विवादधनबाद और गिरिडीह जिला में हुए डेलीगेट्स सदस्यों के चुनाव पर भी विवाद है. एसोसिएशन के महामंत्री कमल किशोर के मुताबिक गिरिडीह जिला शाखा के अध्यक्ष ने अनियमितता की शिकायत की है. धनबाद को लेकर वहां के कई सदस्यों ने लिखित दिया है कि डेलीगेट्स चुनाव में गड़बड़ी हुई है.महामंत्री से मांगा इस्तीफाचुनाव में नामांकन कर चुके योगेंद्र कुमार सिंह गुट ने शुक्रवार को एक प्रेस बयान जारी कर वर्तमान महामंत्री कमलकिशोर से इस्तीफा की मांग की है. इस गुट के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेंद्र सिंह व महामंत्री पद के प्रत्याशी अक्षय राम ने कहा है कि कमल किशोर महामंत्री रहते मुख्यालय से बाहर चास थाना का प्रभारी बने हुए हैं. यह एसोसिएशन के नियमावली की धारा 15 का उल्लंघन है. इसलिए या तो वे थाना प्रभारी का पद छोड़ कर रांची आ जायें या पद से इस्तीफा दें. इस्तीफा नहीं दूंगा : कमलमहामंत्री कमल किशोर ने कहा है कि वे इस्तीफा नहीं देंगे. जहां भी गलत होगा, वहां हस्तक्षेप करेंगे. इस्तीफा की मांग वैसे लोग कर रहे हैं, जो गलत तरीका अपना कर चुनाव जीतना चाहते हैं. पुलिस एसोसिशएन एक रिजस्टर्ड संस्था है. इसके पदाधिकारियों का चुनाव नियमावली के अनुसार ही होगा.
BREAKING NEWS
एसोसिएशन चुनाव में आइपीएस का हस्तक्षेप, सरकार तक पहुंची शिकायत
एसोसिएशन चुनाव में अाइपीएस का हस्तक्षेप, सरकार तक पहुंची शिकायतआठ नवंबर को रांची में होना है एसोसिएशन का चुनावअध्यक्ष पद के लिए योगेंद्र सिंह व अखिलेश्वर पांडेय उम्मीदवारमहामंत्री पद के लिए बुधराम उरांव व अक्षय राम उम्मीदवारवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड पुलिस एसोसिएशन का चुनाव आठ नवंबर को रांची में होना है. यह एसोसिएशन एएसआइ, एसआइ, इंस्पेक्टर, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement